Grizzled Young Veterans: पूर्व WWE सुपरस्टार जैक गिब्सन (Zack Gibson) और जेम्स ड्रेक (James Drake) ने हाल ही में AEW में डेब्यू कर लिया है। दोनों ने WWE के NXT UK ब्रांड में काम किया और फिर वो NXT का भी हिस्सा बनते हुए नज़र आए। AEW में दोनों रेसलर्स ने डेब्यू पर प्रभावित किया लेकिन उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
NXT ब्रांड पर आने के बाद ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स के नाम से मशहूर जैक गिब्सन और जेम्स ड्रेक के कैरेक्टर में बदलाव हुआ। दोनों The Schism फैक्शन का हिस्सा बने। इसके बाद उनके लुक और नाम में भी बदलाव देखने को मिला। वो अपनी बुकिंग से खुश नहीं थे और फिर उन्होंने सितंबर 2023 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी से जाने का फैसला लिया।
जेम्स ड्रेक और जैक गिब्सन ने दोबारा ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स नाम से इंडिपेंडेंट सर्किट पर नज़र आना शुरू किया। AEW Collision के हालिया एपिसोड द्वारा उनका डेब्यू देखने को मिला। इस खास शो में उनका सामना अक्लेम्ड से हुआ। मैच में दोनों पूर्व NXT UK स्टार्स ने प्रभावित किया और ऐसा लगा कि उनकी जीत हो जाएगी लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स को आसानी से मौजूदा रेसलिंग सीन की सबसे अच्छी टीमों में से एक माना जा सकता है। भले ही AEW में उन्हें डेब्यू पर हार मिली है लेकिन वो आगे जाकर शानदार काम करते हुए टैग टीम डिवीजन के टॉप पर जा सकते हैं। AEW के कमेंटेटर्स भी यहां उनकी तारीफ करते हुए नज़र आए।
क्या ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स ने WWE में कोई चैंपियनशिप जीती है?
ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स ने WWE में अपने सफर की शुरुआत 2018 में की थी। वो NXT UK ब्रांड का हिस्सा बने। उन्होंने इस शो में पहले NXT UK टैग टीम चैंपियन पाने के लिए बुक किए गए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ वो WWE में इतिहास रचते हुए पहले NXT UK चैंपियन बनने में सफल हुए थे। इसी वजह से फैंस को लग रहा था कि उनकी बुकिंग आगे जाकर बेहतर तरीके से होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वो कंपनी से चले गए। AEW में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी।