पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन चोट के कारण इन-रिंग एक्शन से हुए बाहर, फैंस के लिए बड़ा झटका

..
सुपरस्टार्स की चोट से परेशान है WWE
सुपरस्टार्स की चोट से परेशान है WWE

Braun Strowman: WWE के लिए सुपरस्टार्स का चोटिल हो जाना बहुत बड़ी समस्या रहती है, क्योंकि इससे दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को अपने क्रिएटिव प्लान्स में कई बदलाव या उन्हें रद्द करना पड़ता है। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वो निकट भविष्य में इन-रिंग एक्शन से दूर रहेंगे।

Ad

मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स के नाम से मशहूर ब्रॉन उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें ट्रिपल एच क्रिएटिव टीम के हेड बनने के बाद कंपनी में वापस लेकर आए थे। वो फिलहाल रिकोशे के टैग टीम पार्टनर के रूप में दिखाई दे रहे थे। स्ट्रोमैन आखिरी बार 1 मई को हुए Raw के एपिसोड में अल्फा अकादमी के खिलाफ दिखे थे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन अप्रैल के अंत में भी चोटिल हुए थे, लेकिन वो एक हफ्ते बाद रिंग में वापस आ गए थे। PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन किसी अज्ञात चोट के कारण थोड़े और समय तक टीवी प्रोग्रामिंग से दूर रहेंगे। कुछ WWE सोर्स का मानना है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत भी पड़ सकती है। स्ट्रोमैन के फैंस के लिए यह बड़ा झटका है। उन्होंने कहा,

"पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन किसी अज्ञात चोट के कारण रिंग से बाहर हैं। PWInsider.com ने इसकी पुष्टि की है। स्ट्रोमैन फिलहाल चोटिल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं और वो अभी निकट भविष्य में वापसी नहीं करने वाले हैं। हमें बताया गया है कि उनके लिए बनाए गए क्रिएटिव प्लान को भी रद्द कर दिया गया है।"
Ad

WWE Draft 2023 में Raw ब्रांड का हिस्सा बने थे Braun Strowman

साल 2021 में WWE द्वारा बजट में कटौती के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने सितंबर 2022 में फिर से एक बार WWE में वापसी की थी। कुछ समय तक सिंगल्स मुकाबलों का हिस्सा बनने के बाद ब्रॉन, रिकोशे के साथ SmackDown में टीम-अप करते हुए दिखे थे। पिछले महीने हुए WWE ड्राफ्ट 2023 में स्ट्रोमैन Raw ब्रांड का हिस्सा बने थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications