Braun Strowman: WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) करीब 10 महीने से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। इसी बीच उनके रिटर्न को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिरी बार WWE रिंग में 1 मई 2023 में नजर आए थे। Raw के दौरान उनका और रिकोशे का सामना अल्फा अकादमी के चैड गेबल और ओटिस से हुआ था। इस मैच के दौरान उनकी गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका ऑपरेशन भी हुआ था। उनका ये ऑपरेशन सफल रहा और उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द से जल्द WWE रिंग में वापस आ सकते हैं।हाल में ही फैंस के सवालों का जवाब देते हुए Fightful Select के रॉस सैप ने बताया कि गर्दन की फ्यूजन सर्जरी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी ज्यादा बेहतर हैं और वो बहुत जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं। स्ट्रोमैन जल्द ही वापसी करते हैं, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE रिटर्न को लेकर Braun Strowman ने बताया अपना रूटीनहाल में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने MMA पर्सनालिटी नीना-मैरी डेनियल को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने WWE में रिटर्न से पहले रूटीन को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा कि वो इस समय अपना वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से वो दिन में 7-8 बार खाना खाते हैं। अपने रूटीन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मैं इस समय वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं, इसलिए मैं लगभग 10,000 - 11,000 कैलोरी खा रहा हूं। मैं सुबह उठते ही सबसे पहले 250 ग्राम चावल की मलाई और 50 ग्राम प्रोटीन खाता हूं। कुछ घंटे बाद मैं लगभग 12 औंस का पका हुआ बीफ, चिकन, या मछली, लगभग 400 ग्राम चावल खाता हूं। मैं इस समय एक दिन में 7 से 8 बार खाना खाता हूं। जब मैं वर्ल्ड्स स्ट्रॉन्गेस्ट मैन प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था, तब मैंने स्लीप स्टडी काफी ज्यादा की थी। जब मैं 400 पाउंड्स का था, तो मैं करीब 7 घंटे सोता था। इस दौरान मैं अपनी 3900 कैलोरी बर्न करता था।" View this post on Instagram Instagram PostWWE फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि WrestleMania से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा उनके और गुंथर के बीच मैच हो सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से ब्रॉन स्ट्रोमैन के रिटर्न को प्लान करते हैं।