'मैं सबका बुरा हाल करने के लिए तैयार हूं' - 150 किलो के WWE Superstar ने WrestleMania के धमाकेदार मैच से पहले अपने दुश्मन को दी चेतावनी

braun strowman
पूर्व चैंपियन ने WrestleMania 39 में अपने दुश्मन बनने वाले सुपरस्टार्स को चेतावनी दी

WWE: WWE WrestleMania 39 के आयोजन में अब केवल 2 हफ्ते बाकी रह गए हैं और इसमें शामिल सुपरस्टार्स अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन कर इस इवेंट को अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे। शो के लिए सबसे उत्साहित सुपरस्टार्स में से एक नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का भी है, जो फैटल-4-वे टैग टीम मैच में रिकोशे (Ricochet) के साथ टीम बनाकर परफॉर्म करते नज़र आएंगे और अब उन्होंने अपनी विरोधी टीमों को चेतावनी दी है।

इस मल्टी-टैग टीम मैच की घोषणा होने के बाद Raw Talk पर स्ट्रोमैन ने कहा:

"जब भी हमें कोई जीत मिलती है उससे टीम का मनोबल बढ़ता है और सच कहूं तो Raw में रिकोशे की चैड गेबल पर जीत ने WrestleMania से पूर्व हमें अच्छी लय प्रदान की है। मैं रिंग में एंट्री लेकर दूसरे सुपरस्टार्स का बुरा हाल करने को बेताब हूं। मुझे उम्मीद है कि अन्य टीम भी फाइट के लिए तैयार होंगी क्योंकि हम तैयार हैं। सभी विरोधी टीमों से जल्द मुलाकात होगी।"

आपको बता दें कि स्ट्रोमैन और रिकोशे, WrestleMania में बहुत बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं क्योंकि उनके सामने ऐसी 3 टीम होंगी जो पहले टैग टीम चैंपियन रह चुकी हैं। उन्हें द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, द अल्फा अकादमी और वाइकिंग रेडर्स की चुनौती से पार पाना होगा।

अपने WWE करियर के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जबरदस्त तरीके से अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया

ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले करीब 10 सालों से WWE में काम कर रहे हैं। अपने प्रो रेसलिंग करियर के शुरुआती दिनों में उनका बॉडी फैट काफी ज्यादा हुआ करता था, लेकिन वो हमेशा अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया था कि उनका शरीर पिछले 10 सालों में कितना बदल चुका है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा:

"10 सालों की मेहनत कुछ ऐसी दिखती है।"

आपको याद दिला दें कि कंपनी ने 2021 में द मॉन्स्टर अमंग मैन को रिलीज़ कर दिया था, लेकिन उन्होंने सितंबर 2022 में कंपनी में वापसी की। हालांकि वो रिटर्न के बाद कोई टाइटल नहीं जीत पाए हैं, लेकिन फैंस उन्हें देख बहुत खुश हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment