"Roman Reigns मुझसे बचते फिर रहे हैं" - WWE दिग्गज ने ट्राइबल चीफ को बताया डरपोक

roman reigns seth rollins
रोमन रेंस को लेकर दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

Seth Rollins: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट में आमने-सामने आए थे, जहां द विजनरी को डिसक्वालिफिकेशन से विजेता घोषित किया गया था।

रॉलिंस को कोई टाइटल जीते कई साल बीत चुके हैं, लेकिन अगले हफ्ते Raw में उनके पास बॉबी लैश्ले को हराकर नया WWE यूएस चैंपियन बनने का मौका होगा। अब रॉलिंस ने ESPN को दिए इंटरव्यू में अपने मौजूदा किरदार और चैंपियन बनने को लेकर कहा:

"मैं इस समय अपने करियर के चरम समय पर हूं। मेरी उम्र अभी 36 साल है और सबसे अच्छी बात ये है कि मैं पहले से कहीं अधिक अच्छा महसूस कर रहा हूं और यही बात सबसे अधिक मायने रखती है।"

उन्होंने रोमन रेंस पर तंज़ कसते हुए खुद को लोगों का असली चैंपियन बताया और कहा:

"ये बात मायने नहीं रखती कि मुझे चैंपियनशिप मैच मिल रहे हैं या नहीं और ये भी मायने नहीं रखता कि रोमन रेंस शोज़ में आ रहे हैं या नहीं। वो मुझसे बचते फिर रहे हैं, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं दिल से मानता हूं कि मैं असली चैंपियन हूं, लोग भी मुझे अपना चैंपियन मानते हैं।"

youtube-cover

सैथ रॉलिंस ने WWE Extreme Rules के मैच को लेकर क्या कहा?

Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस की भिड़ंत 'फाइट पिट मैच' में मैट रिडल से होगी, जिसमें UFC लीजेंड डेनियल कॉर्मियर, स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा रहे होंगे। उन्होंने अपने मैच में कॉर्मियर के किरदार को लेकर कहा:

"डेनियल कॉर्मियर, मैं उतना बेवकूफ़ नहीं हूं। मैं जानता हूं कि आप और मैट रिडल, दोनों MMA फाइटर्स रहे हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि आप इस खेल के बड़े फैन हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि रिंग में आप मेरी मदद करने वाले हैं।"
.@dc_mma ain't messing around, it will be all business Inside the Fight Pit at #ExtremeRules. @SuperKingofBros @WWERollins #WWERaw https://t.co/Cujr5C0Xau

UFC लीजेंड और 'फाइट पिट मैच' के स्पेशल गेस्ट रेफरी, डेनियल कॉर्मियर का कहना है कि उन्हें किसी की मदद करने के लिए पैसे नहीं मिल रहे हैं। वहीं ये मुकाबला इसलिए भी खास होगा क्योंकि 'फाइट पिट मैच' पहली बार मेन रोस्टर पर होने जा रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment