पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन ने 4 साल बाद क्यों बदला ब्रांड? खुद बताया कारण; जानकर आपको भी होगी हैरानी

WWE सुपरस्टार ने बताया किस वजह से किया बदलाव (Photo: WWE.com)
डेमियन प्रीस्ट ने बताया किस वजह से किया बदलाव? (Photo: WWE.com)

Reason Damian Priest Moved SmackDown: WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में नजर आए थे। वह उससे पहले Raw का हिस्सा थे। उन्होंने आते ही कार्मेलो हेज के साथ मुकाबला किया था और उसमें जीत दर्ज की थी। उसके बाद उन्होंने एक बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि आखिरकार चार साल बाद उनके द्वारा क्यों ब्रांड बदला गया है। इसमें उन्होंने जो वजह बताई है, वो जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

डेमियन प्रीस्ट ने 13 जनवरी 2025 को Raw में फिन बैलर के खिलाफ स्ट्रीट फाइट मैच में जीत दर्ज की थी। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का यह उस ब्रांड में आखिरी मैच था। SmackDown में जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान उन्हें शो का हिस्सा बनाए जाने की बात सबके सामने रखी थी। बायरन सैक्स्टन को दिए इंटरव्यू में पूर्व द जजमेंट डे मेंबर ने कहा कि वह नए मौकों की तलाश में यहां आए हैं। उनका मानना था कि वह Raw में वह सबकुछ हासिल कर चुके हैं जिसकी किसी को उम्मीद हो सकती है। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने खुद हैरान करने वाला कारण बताया और कहा,

"यह एक बड़ा कदम है। मैं चार साल WWE का हिस्सा रहा हूं और यह सब Raw में ही गुजरा है। मुझे लगता है कि यह बदलाव का सही समय है। मैंने Raw में वह सबकुछ पाया, जो मैं प्राप्त करना चाहता था। मैं वहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बना, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, और कई बार टैग टीम चैंपियन रहा हूं। अब कुछ नया करने का समय है। एक नई चुनौती, नए विरोधी। मैं अब SmackDown का हिस्सा हूं और उन सबसे मुकाबला करने वाला हूं।"
youtube-cover

WWE SmackDown में डेमियन प्रीस्ट और कोडी रोड्स आए थे आमने-सामने

डेमियन प्रीस्ट और कोडी रोड्स को WWE SmackDown के दौरान फैंस ने आमने-सामने आते हुए देखा था। यह पल भले ही बैकस्टेज हुआ था, लेकिन इसके दौरान भी पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन से लड़ने के संकेत दिए थे। द अमेरिकन नाइटमेयर ने जहां प्रीस्ट का स्वागत किया, तो वहीं पूर्व द जजमेंट डे मेंबर ने कहा कि उनकी और चैंपियन की मुलाकात जल्द होगी। यह देखना होगा कि इन दोनों के बीच स्टोरी कब शुरू होती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications