WWE Raw में पूर्व चैंपियन के सैगमेंट में हुई 'गलती' की हुई जमकर आलोचना, दिग्गज ने अहम वजह बताते हुए दिया बड़ा बयान

सैमी ज़ेन इस समय रेड ब्रांड का हिस्सा हैं
जानिए क्यों हो रही है WWE सुपरस्टार की आलोचना?

Vince Russo: इस हफ्ते रॉ (Raw) में WWE फैंस को कई दमदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले। शो की शुरुआत इस बार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने प्रोमो के साथ की थी। उनके इस प्रोमो सैगमेंट से पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) बहुत ज्यादा खुश नज़र नहीं आ रहे हैं और उन्होंने सैमी ज़ेन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Ad

हाल में ही विंस रूसो ने Legion of RAW के लेटेस्ट एपिसोड में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने सैमी ज़ेन के प्रोमो सैगमेंट को लेकर बात की। उन्होंने सैमी ज़ेन की उस लाइन का मजाक उड़ाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो टॉप लेवल के टैलेंट हैं। उन्होंने कहा कि कैजुअल फैंस ने कभी भरोसा नहीं किया कि ज़ेन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मटेरियल हैं। उन्होंने कहा,

"सैमी ज़ेन ने कहा, वो एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन लेवल के सुपरस्टार हैं। मैं उनकी इस बात को सुनकर बहुत हंसा था। मैंने सैमी ज़ेन के साथ एक बार काम किया है। मैं उन्हें नहीं जानता हूं। मैं ये जानता हूं कि मैं उनके खिलाफ नहीं हूं, लेकिन वो अभी भी कैजुअल फैंस के पसंदीदा नहीं हैं। अगर मैं किसी कैजुअल फैन को ये कहूंगा कि सैमी ज़ेन वर्ल्ड चैंपियनशिप लेवल के सुपरस्टार हैं, तो वो भी मेरी तरह ही बहुत तेज से हंसेगा।"

youtube-cover
Ad

WWE Raw में Sami Zayn पर Judgment Day ने की थी हमला करने की कोशिश

सैमी ज़ेन ने WWE Raw में अपने प्रोमो में केविन ओवेंस के ब्लू ब्रांड में जाने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि केविन के जाने का उन्हें दुख है, लेकिन उनके उनके पास एक बार फिर से खुद को सिंगल स्टार के रूप में साबित करने का मौका होगा।

उनके इस प्रोमो के दौरान जजमेंट डे ने उन पर अटैक करने की कोशिश की थी, हालांकि तभी जे उसो उनकी मदद के लिए वहां रिंग में आ गए थे। जे उसो के आने के बाद जजमेंट डे ग्रुप के सभी मेंबर्स रिंग से भाग गए थे। वहीं, जे उसो को रिंग में देख कर सैमी ज़ेन बहुत ज्यादा खुश नहीं दिखाई दिए थे। सैमी ज़ेन ने बैकस्टेज जे उसो से बात की थी और वेलकम भी किया था। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से सैमी जे़न का आगे जाकर बुक करता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications