Raw: WWE Raw का इस हफ्ते सीजन प्रीमियर देखने को मिला। Raw के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इसके अलावा क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए बड़े मुकाबले का ऐलान हुआ। साथ ही, मेन इवेंट में दिग्गजों को चीटिंग की वजह से चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw की शुरुआत में सैमी ज़ेन का सैगमेंट- सैमी ज़ेन ने Raw के सीजन प्रीमियर में फैंस का स्वागत किया। सैमी अपने दोस्त केविन ओवेंस के SmackDown का हिस्सा बनने की वजह से दुखी थे लेकिन वो इस चीज़ को लेकर खुश भी थे कि केविन को ब्लू ब्रांड में कुछ बड़ी चीज़ें करने का मौका मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि वो खुद को सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में साबित करेंगे और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने को लेकर बात की। सैमी ज़ेन ने कहा कि वो उस शख्स (जे उसो) के बारे में बात करना चाहते हैं जो कि केविन ओवेंस के SmackDown में जाने की वजह है। सैमी ने केविन के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीत और WrestleMania को मेन इवेंट करने का जिक्र करते हुए कहा कि उन दोनों को ऐसा करने में कई साल लग गए। इसके साथ ही उन्होंने WWE में बिताए पिछले एक साल को अपने करियर का सबसे बेहतरीन समय बताया। जल्द ही वो जजमेंट डे के बारे में बात करने लगे और थोड़ी देर बाद इस फैक्शन ने उनके सैगमेंट में दखल दिया। फिन बैलर ने कहा कि उन्हें शो की शुरुआत करनी चाहिए थी। वहीं, डेमियन प्रीस्ट ने कहा कि केविन ओवेंस उनके रास्ते से हट चुके हैं और अब केवल सैमी बचे हुए हैं। प्रीस्ट ने ड्रू मैकइंटायर को धराशाई करने का दावा किया और रिया रिप्ली ने उन्हें चुप कराया। रिया ने कहा कि फिन & डेमियन टैग टीम टाइटल्स वापस जीत जाएंगे। वहीं, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिप्ली की शेना बैज़लर पर जीत का दावा किया। जल्द ही, रिया रिप्ली ने सैमी ज़ेन की बुरी हालत करने की बात की और जजमेंट डे ने सैमी को घेर लिया। हालांकि, तभी जे उसो स्टील चेयर्स लेकर ज़ेन को बचाने आ गए और जजमेंट डे को पीछे हटना पड़ा। सैमी भी जे को रिंग में छोड़कर चले गए। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने जे उसो को कहा कि उनकी वजह से केविन ओवेंस को SmackDown में जाना पड़ा। इसके बाद जे वहां से जाने लगे और सैमी ने जाकर उनसे माफी मांगी।WWE Raw में शिंस्के नाकामुरा vs रिकोशे (फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच)- रिकोशे ने शिंस्के नाकामुरा के एंट्रेंस के वक्त ही उनपर हमला कर दिया और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट की शुरुआत हुई। इस मैच के शर्त की वजह से ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग और रिंगसाइड के अलावा बाकी एरीना में भी फाइट करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, ये दोनों फाइट करते हुए बैकस्टेज चले गए। इस मुकाबले के दौरान रिकोशे और शिंस्के नाकामुरा ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और दोनों ही आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में, नाकामुरा ने टॉप रोप पर मौजूद रिकोशे को रिंग के बाहर रखी टेबल पर गिरा दिया। इसके बाद जापानी स्टार ने उन्हें किंशासा देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: शिंस्के नाकामुरा ने रिकोशे को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज चेल्सी ग्रीन और टेगन नॉक्स के बीच झड़प देखने को मिली। इस वजह से दोनों के बीच मैच बुक कर दिया गया।WWE Raw में नटालिया vs पाइपर निवेन- नटालिया का सिंगल्स मैच में पाइपर निवेन से सामना हुआ। इस मैच में पाइपर निवेन ने नटालिया के खिलाफ अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल किया। वहीं, नटालिया अपने अनुभव का इस्तेमाल करके मैच में कंट्रोल हासिल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, नटालिया का चेल्सी ग्रीन की वजह से ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर पाइपर निवेन ने दिग्गज को क्रॉसबॉडी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद निवेन ने चेल्सी ग्रीन के साथ मिलकर नटालिया पर हमला कर दिया। जल्द ही, टेगन नॉक्स ने आकर उन्हें बचाया।नतीजा: पाइपर निवेन ने नटालिया को हराया।- बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट ने एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर पर हमला करने को लेकर बात की लेकिन डॉमिनिक मिस्टीरियो ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा। जल्द ही, रिया रिप्ली ने आकर कहा कि वो जजमेंट डे के बिजनेस को हैंडल कर रही हैं।WWE Raw में Seth Rollins का सैगमेंट- सैथ रॉलिंस ने प्रोमो देते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नए कंटेंडर ड्रू मैकइंटायर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैकइंटायर मैच से पहले उन्हें पूरी तरह फिट देखना चाहते हैं फिर भी पिछले हफ्ते जजमेंट डे के हमले से बचाने नहीं आए थे और केवल MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन होने से रोका था। सैथ ने आगे कहा कि इस चीज़ का जवाब ड्रू ही दे सकते हैं। मैकइंटायर ने आकर कहा कि उनका रॉलिंस की देखभाल करने का कोई इरादा नहीं है। इसके जवाब में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कहा कि वो खुद अपना बिजनेस हैंडल कर सकते हैं। जल्द ही, सैथ रॉलिंस ने एक फुटेज दिखाई जिसमें रिया रिप्ली और ड्रू मैकइंटायर बात कर रहे थे। ड्रू ने कहा कि इससे सैथ का कोई मतलब नहीं है। इसके जवाब में सैेथ ने खुद के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने रहने का दावा करते हुए कहा कि किस तरह ड्रू बड़े मैच हार जाते हैं। मैकइंटायर ने कहा कि ब्लडलाइन की वजह से वो रोमन रेंस के खिलाफ जीत नहीं पाए थे। इसके साथ ही ड्रू ने खाली एरीना में WrestleMania के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना करने को लेकर बात की। सैथ ने कहा कि बहाने बनाने के बजाए मैकइंटायर को खुद को जिम्मेदार ठहराने की जरूरत है और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Crown Jewel में अपनी जीत का दावा करके वहां से चले गए। View this post on Instagram Instagram Post- लोगन पॉल ने वीडियो पैकेज के जरिए रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया और पॉल की इस हफ्ते वापसी होने वाली है। रे भी इस चैलेंज के लिए तैयार हैं।WWE Raw में जॉनी गार्गानो vs लुडविग काइजर- जॉनी गार्गानो का लुडविग काइजर के खिलाफ मैच देखने को मिला और मुकाबला शुरू होने के बाद उन्होंने काइजर पर हमला करने में देरी नहीं की। लुडविग ने भी इस मैच में गार्गानो को तगड़ी फाइट दी और अच्छा मुकाबला देखने को मिला। जियोवानी विंची का भी इस मैच में काफी दखल देखने को मिला। अंत में जॉनी गार्गानो ने रिंगसाइड पर विंची पर अटैक कर दिया। इसके बाद जब गार्गानो रिंग में आए तो लुडविग काइजर पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने बेबीफेस सुपरस्टार को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जॉनी गार्गानो को लुडविग काइजर ने हराया।- बैकी लिंच बैकस्टेज इंडी हार्टवेल के खिलाफ अपना NXT विमेंस टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार हो गईं। जल्द ही, बैकी का रिया रिप्ली से आमना-सामना हुआ। - ड्रू मैकइंटायर की बैकस्टेज सैमी ज़ेन से मुलाकात हुई और इस दौरान सैमी ने ड्रू को ब्लडलाइन से आगे बढ़ने को कहा। मैकइंटायर ने इस दौरान सैमी के कभी वर्ल्ड चैंपियन ना बनने को लेकर उनपर तंज कसा। इसके बाद ज़ेन ने स्कॉटिश साइकोपैथ को मैच के लिए चैलेंज कर दिया और उन्होंने यह चैलेंज स्वीकार कर लिया। WWE Raw में रिया रिप्ली vs शेना बैज़लर- रिया रिप्ली ने मुकाबले से पहले राकेल रॉड्रिगेज़, शेना बैज़लर और नाया जैक्स के साथ दुश्मनी का जिक्र किया। जल्द ही, शेना बैज़लर वहां आ गईं और दोनों के बीच मैच की शुरुआत हुई। बैजलर ने इस मुकाबले में रिया के लिए कड़ी चुनौती पेश की और वो विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रिप्टाइड मूव को सबमिशन में बदलने में भी कामयाब रही। मैच के अंतिम पलों में नाया जैक्स ने मैच में दखल देने की कोशिश की लेकिन राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर उनपर हमला कर दिया। जल्द ही, ज़ोई स्टार्क भी इस ब्रॉल में शामिल हो गईं और रॉड्रिगेज़ ने स्टार्क को रिंग में धक्का दे दिया। रिंग में जाने के बाद ज़ोई ने रिया रिप्ली पर हमला कर दिया और रेफरी ने मैच वहीं समाप्त कर दिया। मैच के बाद रिंग में ब्रॉल देखने को मिला और इस दौरान ज़ोई का पलड़ा भारी रहा।नतीजा: रिया रिप्ली ने DQ से जीता मैच। View this post on Instagram Instagram Post- बैकी लिंच ने इंडी हार्टवेल के खिलाफ NXT टाइटल मैच को लेकर बैकस्टेज एडम पीयर्स से बात की। जल्द ही, ज़ाया ली ने भी बैकी से टाइटल मैच मांगा। इसके बाद लिंच का जेड कार्गिल से आमना-सामना हुआ। WWE Raw में गुंथर vs ब्रॉन्सन रीड (आईसी चैंपियनशिप मैच)- गुंथर ने ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया। मुकाबला शुरू होने के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करने लगे। इस मुकाबले में इन दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में, गुंथर ने ब्रॉन्सन रीड को ड्रॉपकिक दे दिया। इसके बाद उन्होंने रीड को क्लोथ्सलाइन देने के बाद टॉप रोप से स्पलैश देकर पिन किया लेकिन पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने किकआउट कर दिया। जल्द ही, गुंथर ने ब्रॉन्सन को पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: गुंथर ने ब्रॉन्सन रीड को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- द मिज़ ने बैकस्टेज सैमी ज़ेन पर तंज कसा और उन्होंने SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस की काफी तारीफ की।- नाया जैक्स विमेंस सुपरस्टार्स को धमकी देते हुए दिखाई दीं। - एडम पीयर्स ने बैकस्टेज ऐलान किया कि रिया रिप्ली Crown Jewel 2023 में फैटल 5 वे मैच में नाया जैक्स, शेना बैज़लर, राकेल रॉड्रिगेज़ और ज़ोई स्टार्क के खिलाफ अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करेंगी। - जिंदर महल अपने साथियों के साथ मिलकर एडम पीयर्स से बात करने आए। - अगले हफ्ते न्यू डे vs अल्फा अकादमी टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। - अगले हफ्ते Raw में लोगन पॉल की वापसी होगी। - गुंथर बैकस्टेज अपने साथी लुडविग काइजर की जॉनी गर्गानो के खिलाफ जीत से काफी खुश थे। गुंथर ने कहा कि अगले हफ्ते जॉनी का मैच जियोवानी विंची से होगा। Raw के मेन इवेंट में कोडी रोड्स & जे उसो vs फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच की शुरुआत कोडी रोड्स और फिन बैलर ने की। मैच के शुरुआती पलों में बेबीफेस स्टार्स का दबदबा देखने को मिला। जल्द ही, फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट ने मैच में कंट्रोल हासिल किया और उन्होंने बेहतरीन टीम वर्क दिखाते हुए रिंग में जे उसो को अकेला कर दिया। इसके बाद जे ने प्रीस्ट को किक जड़कर कोडी रोड्स को टैग दे दिया। रोड्स ने रिंग में आने के बाद अपने प्रतिद्वंदियों पर हमला करते हुए बवाल मचा दिया। जल्द ही, डॉमिनिक मिस्टीरियो दखल देकर फिन & प्रीस्ट की मदद करने की कोशिश करने लगे। थोड़ी देर बाद सैमी ज़ेन ने वहां आकर डॉमिनिक पर हमला करके उन्हें सबक सिखाया। इसके बाद भी दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी रहा। अंत में, जे ने फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट को स्पीयर देकर मैच काफी हद तक अपनी तरफ कर लिया। हालांकि, तभी जिमी उसो ने आकर अपने भाई जे पर हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर फिन ने पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को टॉप रोप से कू डी ग्रा लगाकर पिन करते हुए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप पर एक बार फिर कब्जा कर लिया।नतीजा: फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट ने जे उसो & कोडी रोड्स को हराया।