WWE दिग्गज ने फेमस Superstar की वापसी के बाद अचानक चैंपियन बनने का कारण बताया

शार्लेट फ्लेयर ने हाल में ही वापसी की है
शार्लेट फ्लेयर ने हाल ही में WWE में वापसी की है

Charlotte Flair: 2022 के अंत में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने सभी को हैरान करते हुए WWE में वापसी की थी। अपने रिटर्न पर उन्होंने टाइटल मैच में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) को मात दे दी थी। इस मैच के बाद वो एक बार फिर से SmackDown विमेंस चैंपियन बन गई हैं। पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने अचानक हुए टाइटल चेंज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

पूर्व WWE मैनेजर Dutch Mantell ने Charlotte Flair के चैंपियन बनने को लेकर कही बड़ी बात

AND NEW FUCKING CHAMPION CHARLOTTE FLAIR!!!! https://t.co/7xovScb8RJ

हाल में ही पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने Smack Talk शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस वजह से WWE ने आखिरी समय पर शार्लेट फ्लेयर को चैंपियन बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा,

"यह एक सीजन का एंड था। यह साल का अंत था और यह हॉलिडे वीकेंड भी था। मुझे यह पसंद आया है क्योंकि अब हम रोंडा राउजी को चैंपियन के रूप में नहीं देख पाएंगे। अब हम शार्लेट फ्लेयर को चैंपियन के रूप में देखेंगे। इस फैसले के बाद वो एक अलग ही दिशा में जा सकते हैं, शायद इसी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है। ये शानदार मूव था। इस दौरान रोंडा राउजी आकर कह सकती हैं कि, 'मैं 15 मिनट के लिए राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ मैच में थीं। इसके बाद आपने आकर मुझे चैलेंज किया और हराया दिया। आप इसे जीत कैसे कह सकती हो?'"

youtube-cover

उन्होंने आगे कहा,

"इसी वजह से ऐसे हुआ है। आप इसे ऐसे भी देख सकते हैं। मुझे लगता है कि ये अच्छा मूव है। मुझे लगता है कि शार्लेट फ्लेयर को इससे फायदा होगा। इसके अलावा इस मैच में हार के बाद भी रोंडा राउजी को नुकसान नहीं होगा। अब मुझे उनके और शार्लेट फ्लेयर के बीच स्टोरीलाइन को देखना है। इसके अलावा अगर राकेल रॉड्रिगेज की बात करें, तो उनके पास अभी काफी ज्यादा नए स्टार्स हैं। वहीं, शार्लेट फ्लेयर इस समय रोंडा राउजी से ज्यादा फैंस को पसंद हैं। आने वाले समय में Money in the Bank मैच भी होने वाला है। इससे ये स्टोरीलाइन और ज्यादा दिलचस्प हो गई है।"

शार्लेट फ्लेयर के चैंपियन बनने के बाद फैंस को उम्मीद है कि WWE आने वाले समय में उन्हें एक प्रॉपर रन दे सकता है। ऐसे में फैंस को आने वाले समय में कई दमदार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment