'SummerSlam में Brock Lesnar का Cody Rhodes को समर्थन करना किसी बड़े संकेत की ओर इशारा कर सकता है'- WWE दिग्गज का बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Freddie Prinze Junior: WWE की क्रिएटिव टीम के पूर्व सदस्य और एक्टर फ्रेडी प्रिंस जूनियर (Freddie Prinze Junior) ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के मैच के बाद हाथ मिलाने के बारे में बात की थी।

WWE SummerSlam 2023 में एक तगड़े प्रदर्शन के बाद, द अमेरिकन नाइटमेयर ने आखिरकार बीस्ट पर विजय प्राप्त कर ली। मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही। उसके बाद लैसनर ने खेल भावना दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया।

Wrestling with Freddie के हालिया एपिसोड में पूर्व लेखक ने उल्लेख किया कि लैसनर युवा लोगों पर हावी होकर एक स्थापित टैलेंट की भूमिका निभाने में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि द बीस्ट शायद जल्द ही रिटायर होने वाले हैं और रिंग में इस समय वो मौज-मस्ती करना चाहते हैं।

मुझे पता है कि ब्रॉक लैसनर वहां कोडी का समर्थन करते हैं और लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। ब्रॉक जो चाहें वो कर सकते हैं। वह अब लोगों को अपने ऊपर रख रहे हैंं। वह रिटायर होने के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्हें जो करना है करने दो।

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच हुआ था शानदार मोमेंट

SummerSlam 2023 में हार के बाद जब लैसनर ने कोडी से हाथ मिलाया तब सभी हैरान रह गए थे। लैसनर को इस अंदाज में फैंस ने शायद इससे पहले कभी नहीं देखा होगा। खुद कोडी ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस पल की उम्मीद नहीं थी। रोड्स ने Sports Illustrated पर बातचीत के दौरान कहा,

जैसे ही मैंने उन्हें अपने दस्ताने उतारते हुए देखा, मैंने ईमानदारी से सोचा कि वह स्विंग करना शुरू कर देंगे। फिर हम आमने-सामने हो गए, और ऐसा लगा जैसे हम फिर से शुरू करने से एक मिलीसेकेंड दूर थे। इसलिए मैंने उनसे हाथ मिलाने की आशा नहीं की थी। जब मैंने उनका हाथ देखा तो मैं आभारी हुआ। वह ऐसा कुछ नहीं करते हैं। फिर इस दौड़ ने मुझे लगातार आश्चर्यचकित किया है। पासिंग ऑफ टॉर्च ये मोमेंट था। आपको इसे लेना होगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now