WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns को हराकर फेमस Superstar बनेगा कंपनी का फेस, पूर्व राइटर ने की दो भविष्यवाणी

Ujjaval
WWE सुपरस्टार को मिल सकती है रोमन रेंस पर जीत
WWE सुपरस्टार को मिल सकती है रोमन रेंस पर जीत

Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस इवेंट के आयोजन में अभी कुछ महीने बाकी हैं। फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच मैच होगा। अब इसी संभावित मैच को लेकर बात करते हुए पूर्व WWE राइटर ने दो प्रेडिक्शन किए।

Wrestling with Freddie पॉडकास्ट पर फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर ने WrestleMania 40 के लिए बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने बताया कि रोमन रेंस को हराकर कोडी रोड्स नए चैंपियन बनेंगे। फ्रेडी के अनुसार रोमन रेंस इसके बाद हॉलीवुड में जा सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि Royal Rumble से इसकी (दुश्मनी) शुरुआत होगी। वो (WWE) इसे Road to WrestleMania की शुरुआत कहते हैं। कोडी रोड्स vs रोमन रेंस स्टोरीलाइन का दूसरा भाग देखने को मिल सकता है। इस बार वो (कोडी रोड्स) जीत सकते हैं क्योंकि पूरा ब्लडलाइन मौजूद नहीं होगा और मुझे लगता है कि रोड्स आखिर फैंस के बीच ओवर हो जाएंगे। इसी के बाद रोमन रेंस हॉलीवुड में जा सकते हैं और फिल्मों में काम कर सकते हैं। मुझे इस बारे में ज्यादा पता नहीं है।"

फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर ने एक और भविष्यवाणी की। उनके अनुसार WrestleMania 40 करीब आने तक कोडी रोड्स कंपनी के नए फेस बन जाएंगे। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि कोडी रोड्स जीतेंगे। मेरे अनुसार वो इसी चीज़ के लिए यहां (WWE) आए हैं। वो जॉन सीना के स्टाइल में कंपनी के टॉप स्टार के रूप में अच्छा किरदार निभा रहे हैं। मुझे लगता है कि TKO के मालिकाना हक वाली यह नई वर्जन की कंपनी उन्हें (कोडी रोड्स) पसंद करती है। मुझे लगता है कि कंपनी इसी तरह के स्टार को चाहती है। वो WrestleMania तक कंपनी के नए फेस बन जाएंगे।

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns और Cody Rhodes के बीच मैच हो चुका है

Royal Rumble 2023 मैच जीतकर कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को WrestleMania में चैलेंज किया था। दोनों के बीच WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में अमेरिकन नाईटमेयर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में चीटिंग से रोमन रेंस ने जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने टाइटल रिटेन रखा। देखना होगा कि रोड्स को एक साल बाद दोबारा टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलता है, या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now