Cody Rhodes & The Rock: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और द रॉक (The Rock) एक-दूसरे के खिलाफ टैग टीम मैच का हिस्सा बनेंगे। इस मैच से पहले दोनों ही स्टार्स के बीच सैगमेंट देखने को मिल चुका है। हाल ही SmackDown शो के दौरान अमेरिकन नाइटमेयर ने पीपल्स चैंपियन पर थप्पड़ जड़ दिया था। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) इस बुकिंग से खुश नहीं हैं और उन्होंने कुछ सवाल खड़े किए। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस, द रॉक के चैलेंज का जवाब देने आए थे। इस दौरान द रॉक ने कोडी रोड्स पर पर्सनल कमेंट किया था, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में हॉलीवुड स्टार को थप्पड़ जड़ दिया था। हाल में ही पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कोडी रोड्स और द रॉक के सैगमेंट को लेकर बात की। इस दौरान उनका गुस्सा फूटा और उन्होंने कहा कि इस सैगमेंट का कोई भी सेंस नहीं है क्योंकि द रॉक इस समय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं और आप उन्हें इस तरह से थप्पड़ नहीं मार सकते हैं। उन्होंने कहा,"वो (द रॉक) इस समय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं। उनके पास इस समय पावर हैं और वो फैसले भी ले सकते हैं। आप उन्हें इस तरह से थप्पड़ नहीं मार सकते हैं और उनपर प्रोमो कट नहीं कर सकते हैं। वो आपको तुरंत फायर कर सकते हैं। आपको स्टोरीलाइन में इस गलती को सही करना होगा।"WWE WrestleMania 40 में एक-दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे द रॉक और कोडी रोड्सWWE WrestleMania 40 की नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक का सामना टैग टीम मैच में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस से होना है। इस मैच को लेकर द रॉक ने पहले ही कई बड़ी शर्तें जोड़ दी हैं। उन्होंने कहा है कि अगर वो और इस मैच को जीत जाते हैं, तो WrestleMania 40 की नाईट 2 के मेन इवेंट में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ जाएगी। View this post on Instagram Instagram Postअगर वो और रोमन इस मैच को हार जाते हैं, तो द ब्लडलाइन का कोई भी मेंबर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मुकाबले के दौरान नहीं आएगा। वहीं, द रॉक ने ये भी कहा है कि अगर कोडी, रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच में नहीं हरा पाते हैं, तो उन्हें कभी ट्राइबल चीफ के खिलाफ टाइटल शॉट नहीं मिलेगा।