Former WWE Writer Big Statement: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप हासिल की। सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल हासिल कर इतिहास रचा। खैर अब WWE के पूर्व राइटर और दिग्गज फ्रेडी प्रिंज जूनियर ने खास बयान दिया है। उन्होंने एक सिनेरियो का सुझाव दिया है, जिसमें कोडी रोड्स एक बड़ा ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर दोबारा टाइटल पर कब्जा कर सकते हैं।
Westling with Freddie पॉडकास्ट पर फ्रेडी प्रिंज जूनियर ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
क्या टाइटल रैंडी ऑर्टन जीत सकते हैं? क्या वो आगे-पीछे की बात कर सकते हैं? मुझे ऐसा लगता है क्योंकि जॉन सीना का ये आखिरी रन है। इस वजह से वो इसे तब तक अपने पास रखेंगे जब तक कोई उन्हें हरा नहीं देता। जैसे कि दो लोगों के बीच एक टाइटल आगे पीछे हो। पिछले दो लोगों से बेहतर कौन हो सकता है जो आगे पीछे हुए। WWE में आखिरी बार ऐसा कब हुआ था। इस वजह से ऐसा हो सकता है। फिर अंत में कोडी रोड्स वापस आकर ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल हो सकते हैं। इसके जरिए वो अपना टाइटल दोबारा हासिल कर सकते हैं।
WWE में कोडी रोड्स की वापसी कब होगी?
WWE WrestleMania 41 में करारी हार के बाद अभी तक टीवी पर कोडी रोड्स नज़र नहीं आए हैं। उनकी वापसी को लेकर भी अभी तक WWE द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। ब्लू ब्रांड के दो एपिसोड के लिए उन्हें एडवर्टाइज किया गया था लेकिन फिर हटा दिया गया। जॉन सीना की राइवलरी रैंडी ऑर्टन के साथ चल रही है। Backlash 2025 में दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे आगे जाकर अगर कोडी और सीना के बीच रीमैच होता है तो ये बढ़िया कदम रहेगा। सीना को हराकर अपना टाइटल वापस कोडी हासिल कर सकते हैं।