'The Rock पहले ही उनके दिमाग में बस चुके हैं'- WWE दिग्गज ने Roman Reigns के दुश्मन के प्रोमो पर उठाए कड़े सवाल

WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Cody Rhodes: WWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने शानदार प्रोमो दिया। उन्होंने द रॉक (The Rock) को लेकर भी अपनी बात रखी। फैंस को कोडी का प्रोमो जरूर पसंद आया होगा लेकिन पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने उनके ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं। रूसो ने रोड्स द्वारा दिए प्रोमो में उनकी गलती बताई।

SmackDown में पिछले हफ्ते द रॉक ने कोडी रोड्स को लेकर कुछ अपमानजनक बातें कहीं थी। Raw में कोडी ने उन्हें करारा जवाब दिया। कोडी ने द ग्रेट वन को बुरा व्यक्ति और मूर्ख कहा। उन्होंने द रॉक को रोमन रेंस का चमचा तक कह दिया।

कोडी के सैगमेंट में पॉल हेमन ने भी दखलअंदाजी की। उन्होंने कोडी के सामने बहुत बड़ी डील रखी। खैर Legion of Raw पॉडकास्ट विंस रूसो ने कहा कि अपने प्रोमो में रोड्स ने रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर कोई बात नहीं कही। रूसो ने कहा कि अमेरिकन नाईटमेयर का फोकस द रॉक के ऊपर था। WWE दिग्गज ने कहा,

मैंने उन्हें सुना। और मेरा पहला सवाल है कि WrestleMania 40 में कोडी रोड्स किसके खिलाफ रेसलिंग कर रहे हैं। द रॉक या रोमन रेंस? क्योंकि जिस तरह वो प्रोमो कट कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि द रॉक उनके दिमाग में पहले ही आ चुके हैं। आप रोमन रेंस के बारे में सब भूल गए हैं। कोई टैग मैच नहीं है, रोमन रेंस के खिलाफ मैच, आपने इसके लिए एक साल इंतजार किया। आप रेंस के बारे में कुछ भी बात नहीं कर रहे हैं।

youtube-cover

क्या WWE WrestleMania 40 में कोडी रोड्स जीत हासिल कर पाएंगे?

WrestleMania 40 नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक का मुकाबला कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ होगा। वहीं नाईट 2 में रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रोमन को चैंपियन के रूप में बहुत जल्द 1300 दिन पूरे हो जाएंगे।

कई दिग्गजों का कहना है कि कोडी इस बार रेंस की बादशाहत को खत्म कर देंगे। WrestleMania 39 में भी कोडी और रेंस के बीच मुकाबला हुआ था। वहां पर अमेरिकन नाईटमेयर जीत हासिल करने में नाकाम रहे थे। अब देखना होगा कि वो इस बार बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now