'बिल्कुल बेकार'- WWE Raw में Roman Reigns के साथी की एंट्री पर रेसलिंग दिग्गज का फूटा गुस्सा, कड़े शब्दों का किया प्रयोग

WWE Raw के एपिसोड में हुआ शानदार सैगमेंट
WWE Raw के एपिसोड में हुआ शानदार सैगमेंट

Paul Heyman: WWE Raw के एपिसोड में इस बार पॉल हेमन (Paul Heyman) भी नज़र आए। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से उनकी बात हुई। उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) की तरफ से कुछ बातें सामने रखीं। WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने अब उनकी एपीयरेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पॉल हेमन ने कोडी रोड्स के प्रोमो में दखलअंदाजी की। उन्होंने कोडी के साथ एक डील की। पॉल ने कहा कि SmackDown में इस हफ्ते अगर रोमन रेंस अकेले आते हैं, तो कोडी रोड्स को भी अकेले आना होगा। रोड्स इस बात के लिए तैयार हो गए। इसका मतलब ये है कि ब्लडलाइन का कोई सदस्य दखल नहीं देगा। वहीं कोडी के भी किसी साथी की एंट्री देखने को नहीं मिलेगी।

Legion of Raw पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने कोडी रोड्स और पॉल हेमन के सैगमेंट को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,

ये वो चीज है जिससे मैं बहुत नफरत करता हूं। आपने पॉल हेमन को टीज किया, उन्होंने पॉल को एक थ्रेड के रूप में यूज किया। इसके बाद वो इसका भुगतान नहीं करते हैं। फिर देखते हैं कि पॉल हेमन क्या करने वाले हैं। ऐसा लगता है कि उनके पास कुछ है। और जब हम रिंग में पहुंचते हैं तो ये एकदम बेकार था।"

youtube-cover

पॉल हेमन WrestleMania 40 वीकेंड में इस बार बहुत व्यस्त रहेंगे। पॉल को Hall of Fame में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा नाईट 1 और नाईट 2 में द ब्लडलाइन के सभी सदस्य एक्शन में नज़र आएंगे।

WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस के होंगे दो मुकाबले

पिछले तीन-चार सालों से WWE में रोमन रेंस बहुत ही जबरदस्त काम कर रहे हैं। पॉल हेमन ने उनका हमेशा साथ निभाया। WrestleMania 40 नाईट 1 में द रॉक और रोमन का मुकाबला कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ होगा। इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस बहुत ही उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

वहीं नाईट 2 में ट्राइबल चीफ अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कई दिग्गजों का कहना है कि कोडी इस बार रेंस की बादशाहत को खत्म कर देंगे। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now