'वो झूठे हैं' - WWE दिग्गज ने Raw में Seth Rollins के प्रोमो को लेकर किया बहुत बड़ा दावा

seth rollins promo raw
WWE दिग्गज ने Raw में सैथ रॉलिंस के प्रोमो पर उठाए सवाल

Seth Rollins: WWE Elimination Chamber 2023 में लोगन पॉल (Logan Paul) ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर अटैक कर दिया था। वहीं पिछले हफ्ते रॉलिंस ने यूट्यूब स्टार को रॉ (Raw) में आने के लिए ललकारा था। इसलिए Raw के हालिया एपिसोड में दोनों का फेस-ऑफ हुआ और उनके सैगमेंट में द मिज़ (The Miz) भी नज़र आए।

अब Legion of Raw के लेटेस्ट एपिसोड पर विंस रुसो ने उनके प्रोमो पर चर्चा की। रुसो ने उस बात पर फोकस किया, जब रॉलिंस ने पॉल को फ्रॉड कहा मगर इससे वो सहमत नहीं हैं क्योंकि यूट्यूब स्टार ने दिखाया है कि वो बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। उन्होंने कहा:

"हम जब भी लोगन पॉल को रिंग में देखते हैं तो पता चलता है कि वो रोस्टर में शामिल 75% रेसलर्स से बेहतर हैं। हमने उन्हें रोमन रेंस और रिकोशे के साथ भी देखा है और हर बार उन्होंने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है। अब एक बेबीफेस उन्हें इस धरती पर एक धब्बा और एक कायर बता रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि वो रोस्टर में शामिल अधिकतर रेसलर्स से बेहतर परफॉर्मर हैं। इसलिए रॉलिंस की बातें झूठी साबित हो रही हैं।"

youtube-cover

WWE Raw में Seth Rollins और Logan Paul का ब्रॉल हुआ

"I accomplished more in 1 year than you did in 20!" - @LoganPaul#WWERaw #WWE https://t.co/Rpvc63sNUr

आपको बता दें कि द मिज़ को WrestleMania 39 का होस्ट नियुक्त किया गया है और इस हफ्ते उन्होंने Seth Rollins और लोगन पॉल के सैगमेंट को होस्ट किया, लेकिन वो इस सैगमेंट में व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहे।

इस बीच लोगन ने कहा कि वो WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में रॉलिंस का सामना करने के लिए तैयार हैं और इसी के साथ उनका मैच ऑफिशियल हो गया। मगर तब स्थिति हाथ से निकलती हुई दिखाई दी, जब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने मिज़ को रिंग से बाहर धकेल दिया था।

रॉलिंस ने मिज़ को सुपरकिक भी लगाई, लेकिन तभी पीछे से आकर पॉल ने उन्हें एक ही पंच में नॉकआउट कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉलिंस के खिलाफ मैच में उनका नॉकआउट पंच कितना कारगर साबित होता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment