'उन्हें पिन होना पड़ सकता है' - WWE दिग्गज ने Night of Champions में Roman Reigns के मैच को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

roman reigns solo sikoa night of champins
दिग्गज ने रोमन रेंस के मैच को लेकर की भविष्यवाणी

WWE: WWE Night of Champions 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Sikoa) मिलकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) को चैलेंज करेंगे। अब कंपनी के पूर्व राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने दावा किया है कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में चैंपियंस अपने टाइटल को रिटेन कर सकते हैं।

Wrestling with Russo पॉडकास्ट पर विंस ने कहा कि सैमी और ओवेंस अपने टाइटल रिटेन कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इस मैच में सोलो सिकोआ को पिन होना पड़ सकता है। विंस ने कहा:

"रोमन रेंस इस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं और ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि बेबीफेस टीम को मजबूत दिखाया जाएगा। मेरी ख्याल से सोलो सिकोआ इस मैच में पिन हो सकते हैं।"

इन दिनों सिकोआ को बहुत मजबूत दिखाया जा रहा है और अब तक मेन रोस्टर पर उन्हें पिन करने वाले एकमात्र रेसलर का नाम कोडी रोड्स है। हालांकि सिकोआ के पिन होने की उम्मीद बहुत कम है, लेकिन सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की जीत की स्थिति में WWE किसी हालत में Roman Reigns को पिन के लिए बुक नहीं करना चाहेगी।

youtube-cover

Bill Apter के अनुसार WWE Night of Champions में The Usos के कारण मिलेगी Roman Reigns और Solo Sikoa को हार

UnSkripted पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने भविष्यवाणी की है कि Night of Champions 2023 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस अपने टाइटल्स को रिटेन करने वाले हैं। वहीं इस मैच में द उसोज़ का इंटरफेरेंस उनकी जीत में अहम भूमिका निभा सकता है।

एप्टर ने कहा:

"ओवेंस और ज़ेन रिटेन करेंगे। मेरे ख्याल से इस मैच में द उसोज़ का इंटरफेरेंस होगा। हालांकि उन्हें स्थिति अनुसार घर पर होना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि उनका इंटरफेरेंस जरूर होगा।"
Roman Reigns y Solo Sikoa...👀#SmackDown https://t.co/JLE0OCLcza

Night of Champions सऊदी अरब में हो रहा है और अभी तक इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि द उसोज़ इवेंट का हिस्सा बनने सऊदी अरब गए हैं या नहीं। इसलिए अगर उनका इंटरफेरेंस हुआ तो ये फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाला लम्हा होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment