'उन्हें Brock Lesnar के साथ मैच लड़ना चाहिए' - WWE दिग्गज ने 58 साल के महान रेसलर के ड्रीम मैच को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

brock lesnar stone cold steve austin
दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर के ड्रीम मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अपने करियर में कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन अब एक WWE दिग्गज ने कहा है कि उन्हें एक महान रेसलर के साथ रिंग शेयर करनी चाहिए। विंस रुसो (Vince Russo) ने EC3 के साथ चर्चा करते हुए बताया कि द बीस्ट का स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) के साथ मैच होना चाहिए।

The Wrestling Outlaws पॉडकास्ट पर विंस रुसो ने बताया कि इस समय ऑस्टिन के लिए सबसे बेहतर मैच लैसनर के खिलाफ होगा:

"मेरी नज़र में स्टीव ऑस्टिन के लिए इस समय सबसे बढ़िया मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होगा क्योंकि लैसनर उनके हर एक मूव को सेल करने की काबिलियत रखते हैं।"

EC3 ने भी इस ड्रीम मैच को लेकर उत्साह दिखाते हुए कहा:

"मैं भी ब्रॉक लैसनर को स्टीव ऑस्टिन की वापसी को सेल करते हुए देखना चाहता हूं। वो इस भूमिका को बहुत अच्छे से निभाते आए हैं। मैं जानता हूं कि वो स्टनर को बहुत शानदार तरीके से सेल करेंगे।"

youtube-cover

WWE Backlash 2023 के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं Brock Lesnar

Brock Lesnar ने पिछला कुछ समय बेबीफेस किरदार में काम करते हुए बिताया था, लेकिन WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में उन्होंने सबको चौंकाते हुए हील टर्न लिया। उन्होंने रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ कोडी रोड्स के पार्टनर के रूप में एंट्री ली थी, लेकिन इससे पहले मैच शुरू हो पाता तभी लैसनर ने रोड्स पर अटैक कर हील टर्न लिया था।

Cody Rhodes v Brock Lesnar at #WWEBacklash is now official! First. Time. Ever.Should be a blast. Excitement levels on a scale of 1-10? https://t.co/2x3I3lueYu

द बीस्ट ने शो के ऑफ-एयर होने के बाद भी द अमेरिकन नाइटमेयर को बुरी तरह पीटना जारी रखा था और यहीं से उनकी दुश्मनी की शुरुआत हुई। उस अटैक की वजह से पिछले हफ्ते Raw में रोड्स ने लैसनर को Backlash 2023 में मैच के लिए चैलेंज किया था, जिसे अब ऑफिशियल कर दिया गया है।

इस समय Brock Lesnar और कोडी रोड्स स्टार पावर के मामले में WWE के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। उस दृष्टि से उनका Backlash में होने वाला मैच बिजनेस की दृष्टि से कंपनी को बहुत फायदा पहुंचा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment