Cody Rhodes की बुकिंग पर सवाल खड़े कर दिग्गज ने WWE को लिया आड़े हाथ, दिया चौंकाने वाला बयान

WWE
WWE दिग्गज की तीखी प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Former Writer On Cody Rhodes: हाल ही में हुए WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) नहीं थे। कंपनी द्वारा इतने बड़े शो के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को बुक ना करना कहीं ना कहीं बहुत गलती थी। अब कोडी की बुकिंग भी जांच के दायरे में आ गई है। पूर्व WWE राइटर और दिग्गज विंस रूसो ने इस पर अपनी टिप्पणी दी है। विंस को लगता है कि केविन ओवेंस के खिलाफ आगामी मैच से पहले कोडी अपना टाइटल हार सकते थे। उन्होंने WWE को आड़े हाथ लेते हुए निशाना बनाया है।

Ad

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस अब आमने-सामने हैं। पिछले कुछ समय से लगातार दोनों ने एक-दूसरे के सहयोगी के रूप में काम किया था। अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood इवेंट के बाद पार्किंग लॉट में ओवेंस ने रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। इस इवेंट में कोडी ने रोमन रेंस के साथ मिलकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराया था। कोडी के रेंस के साथ काम करने से केविन बिल्कुल भी खुश नहीं थे। ओवेंस अब ये साबित करना चाहते हैं कि रोड्स वैसे नहीं हैं जैसे वो दिखते हैं। SmackDown में इन दोनों की राइवलरी को अब समय मिल गया है। 14 दिसंबर को होने वाले Saturday Night's Main Event में दोनों के बीच मुकाबला होगा।

कोडी को Survivor Series से बाहर करने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया था। विंस रूसो को इसके पीछे का कोई अच्छा कारण समझ नहीं आ रहा है। Sportskeeda's Legion of Raw में रूसो ने कहा कि WWE को केविन को Survivor Series में ही रोड्स को हराने देना चाहिए था। इसके बाद Saturday Night's Main Event में कोडी फिर टाइटल हासिल कर सकते थे। उनके अनुसार,

WWE को Survivor Series में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस को रखना चाहिए था। केविन ओवेंस को जीत के लिए बुक करना चाहिए था। इसके बाद Saturday Night's Main Event में दोबारा मैच होना चाहिए था। कोडी वहां पर फिर से टाइटल हासिल कर सकते थे।

youtube-cover
Ad

क्या WWE Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस बनेंगे चैंपियन?

इस साल अगस्त में हुए Bash in Berlin इवेंट में भी कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। तब दोनों एक-दूसरे के दोस्त बनकर काम कर रहे थे। कोडी ने केविन को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। दोनों के बीच खतरनाक टक्कर अब Saturday Night's Main Event में होगी। देखना होगा कि वहां पर केविन चैंपियन बन पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications