"WWE को उनकी जरूरत है"- दिग्गज ने विवादित AEW Superstar को लेकर दिया बड़ा बयान

विंस रूसो ने पंक को लेकर बड़ा बयान दिया है
विंस रूसो ने पंक को लेकर बड़ा बयान दिया है

CM Punk: पूर्व WWE स्टार सीएम पंक (CM Punk) एक बार फिर से चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो WWE उन्हें एक बार फिर से वापस लाना चाहता है। इसी बीच पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने सीएम पंक के रिटर्न को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उन्हें लगता है कि WWE को उनकी जरूरत है। सीएम पंक काफी विवादित सुपरस्टार हैं।

बता दें कि सीएम पंक ने इसी साल AEW में डेब्यू किया था और वहां पर दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, बैकस्टेज हुए विवाद के बाद उनसे टाइटल ले लिया गया था और तब से वो इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। इसके अलावा इस बात की उम्मीद भी बेहद कम है कि वो AEW में एक बार फिर से वापसी करेंगे।

पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने सीएम पंक को लेकर दिया बड़ा बयान

हाल ही में पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने Writing with Russo में डॉक्टर क्रिस फेदरस्टोन से सीएम पंक के रिटर्न को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सीएम पंक WWE में वापस आते हैं, तो उन्हें खुद को एक बार फिर से साबित करना होगा, जिसे शायद वो ना पसंद करेंगे। पंक के रिटर्न को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं पता है क्योंकि अगर उन्होंने कभी भी पंक को स्वीकार किया, तो WWE को भी एक टेस्टिंग टाइम से गुजरना पड़ेगा। सबसे बड़ी समस्या ये है कि सीएम पंक बच्चे नहीं हैं। वो एक अनुभवी रेसलर हैं। उनके पास पैसा है। ऐसे में मैं उन्हें इस कठिन समय में नहीं देख रहा हूं। मुझे नहीं लगता है कि वो ऐसे कठिन समय को ध्यान में रखते हुए WWE में वापस जाना चाहेंगे।

इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस समय WWE को सीएम पंक जैसे स्टार्स की जरूरत है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि वो बस एक शर्त पर वापस आएंगे, जब उन्हें इस बात को लेकर मनाया जाएगा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। मुझे लगता है कि WWE को सीएम पंक को मनाना चाहिए कि ऐसा कुछ नहीं होना वाला है क्योंकि मुझे लगता है कि WWE को अभी पंक की जरूरत है।"

बता दें कि सीएम पंक इस समय इंजरी की वजह से भी रिंग से दूर हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो किस तरह से वापसी करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links