Seth Rollins: WWE फैंस को Raw का एक दमदार एपिसोड देखने को मिला था। इस दौरान सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो गई है। इस स्टोरीलाइन को लेकर विंस रूसो (Vince Russo) बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले के नेक्स्ट चैलेंजर के रूप में सैथ रॉलिंस को नहीं देखना चाहते हैं।बता दें कि Raw में बॉबी लैश्ले का सामना मुस्तफा अली से हुआ था। इस मैच में बॉबी लैश्ले ने जीत हासिल की थी। हालांकि, इस मैच के खत्म होने के बाद सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया था। उन्होंने बॉबी लैश्ले पर अपने फिनिशर स्टॉम्प से दो बार अटैक किया था। उनके इस अटैक के बाद अब ये तय हो गया है कि दोनों ही स्टार्स आने वाले समय में एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में नज़र आएंगे। पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन को लेकर कही ये बातपूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के Russo Show में इस स्टोरीलाइन को लेकर बात की और इस दौरान वो गुस्से में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच स्टोरीलाइन नहीं देखना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रैंडी ऑर्टन और बॉबी लैश्ले के बीच एक यादगार स्टोरीलाइन हो सकती है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Can you guess who is the second one?#WWE #WWERaw #SethRollins | @WWERollins59363Can you guess who is the second one?#WWE #WWERaw #SethRollins | @WWERollins https://t.co/E6nOzMcEROइस स्टोरीलाइन को लेकर उन्होंने कहा,"सैथ रॉलिंस हर हफ्ते शो में नज़र आ रहे हैं। वो एक क्लाउन के कैरेक्टर में हैं। मैं नहीं चाहता हूं कि बॉबी लैश्ले किसी क्लाउन के खिलाफ रिंग में नज़र आएं। फैंस भी सैथ रॉलिंस के खिलाफ नहीं हैं। मैं उनके इस कैरेक्टर से अलग सोचना चाहता हूं। ये वो चीज़ नहीं है, जो बॉबी लैश्ले अभी चाहते हैं। बॉबी लैश्ले किसी सीरियस चैलेंजर के खिलाफ रिंग शेयर करना चाहते हैं।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Do you think Seth Rollins will ever be "The Guy" in #WWE? 🤔#WWERaw #SethRollins39145Do you think Seth Rollins will ever be "The Guy" in #WWE? 🤔#WWERaw #SethRollins https://t.co/ig8EeqdXOCउन्होंने आगे कहा कि बॉबी लैश्ले के नेक्स्ट चैलेंजर रैंडी ऑर्टन हो सकते हैं। बता दें कि रैंडी ऑर्टन इस समय चोट की वजह से बाहर हैं। ऐसे में फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को आने वाले मैच में बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।