Matches Should Have Been Booked Backlash 2025: WWE बैकलैश (Backlash 2025) में बेहद कम मुकाबले बुक किए गए हैं। अबतक सिर्फ पांच मैचों के साथ होने वाला यह प्रीमियम लाइव इवेंट कई और मुकाबलों के साथ यादगार बनाया जा सकता था। इस मौके को कंपनी ने मिस कर दिया है। इस आर्टिकल में हम आपको वह चार बेहद बड़े मैच बताने वाले हैं जो WWE को Backlash 2025 के लिए बुक करने चाहिए थे।
#4 इयो स्काई और रिया रिप्ली को WWE Backlash 2025 में टैग टीम मैच में नज़र आना चाहिए था
इयो स्काई ने WrestleMania 41 में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर के खिलाफ रिटेन किया था। उसके बाद से उनपर रॉक्सेन परेज़ और जूलिया हमला कर रही हैं, जबकि इयो को बचाने रिया आ रही हैं। ऐसे में कंपनी इन चारों को एक टैग टीम मैच का हिस्सा बनाकर Backlash 2025 में जान डाल सकती थी। उससे उलट कंपनी ने सभी को प्रीमियम लाइव इवेंट से दूर रखा है। इसके चलते फैंस को एक बड़ा मुकाबला देखने का मौका इस प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं मिलेगा।
#3 टिफनी स्ट्रैटन और नाया जैक्स के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच Backlash 2025 में बुक हो सकता था
नाया जैक्स ने WrestleMania 41 के बाद वापसी की थी। उन्होंने WrestleMania 41 में शार्लेट फ्लेयर को हराने वाली WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन पर हमला किया था। कंपनी इनके बीच की हिस्ट्री को देखते हुए इन्हें एक टाइटल मैच में Backlash 2025 का हिस्सा बना सकती थी। ऐसा ना करके एक फाइटिंग चैंपियन को बड़े मंच पर अपना टाइटल डिफेंड करने का मौका नहीं मिला है। यह गलत है और इससे कंपनी को बचना चाहिए था।
#2 जे उसो अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को WWE Backlash 2025 में लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड कर सकते थे
जे उसो को WrestleMania 41 में जीतने के बाद पिछले कुछ समय से लोगन पॉल के रूप में एक चैलेंज मिल रहा है। लोगन और जे के बीच में चीजें थोड़ा गंभीर हो चुकी हैं। यही वजह है कि पॉल ने हालिया Raw एपिसोड के बाद जे पर हमला किया था। ऐसे में कंपनी को दोनों के बीच एक मुकाबले को Backlash 2025 का हिस्सा बनाना चाहिए था। इस मौके को ना भुनाने से वह एक बड़ी गलती कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब जे अपने विरोधी को हरा देते तो उससे उन्हें फायदा मिलता।
#1 WWE Backlash 2025 में रोमन रेंस और सीएम पंक एक टैग टीम मैच का हिस्सा हो सकते थे
रोमन रेंस और सीएम पंक को ना सिर्फ WrestleMania 41 में पॉल हेमन से धोखा मिला था, बल्कि यह दोनों इसके बाद हुए Raw एपिसोड में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर के हाथों पिटाई का शिकार हुए थे। ऐसे में अगर Backlash 2025 में यह दोनों एक टैग टीम मैच का हिस्सा बनकर अपने विरोधियों की हालत खराब करते तो उससे फैंस का मनोरंजन होता। यह बात फैंस को एंटरटेन करने के लिए काफी होती, पर कंपनी ने एक सुनहरा मौका गंवा दिया है।