Bloodline Members John Cena Should Face: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) अगले साल रिटायर होने वाले हैं। वो 2025 की शुरुआत से लेकर अंत तक काम करेंगे। इसी बीच उनके कई सारे रेसलर्स के खिलाफ मैच होने की उम्मीद है। इस समय WWE में दो ब्लडलाइन है। नए ब्लडलाइन में सोलो सिकोआ, टोंगा ब्रदर्स और जेकब फाटू हैं, वहीं असली ब्लडलाइन में रोमन रेंस, उसोज़ और सैमी ज़ेन मौजूद हैं। ब्लडलाइन के कुछ मेंबर्स को दिग्गज के खिलाफ रिटायरमेंट टूर के दौरान लड़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 ब्लडलाइन मेंबर्स के बारे में बात करेंगे, जिनका जॉन सीना से रिटायरमेंट के पहले मैच होना चाहिए। 4- WWE स्टार सैमी ज़ेन और जॉन सीना के बीच मैच देखना रोचक होगा View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन और जॉन सीना के बीच लगभग 9 साल पहले सिंगल्स मैच देखने को मिला था। सैमी ने जॉन के यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब दिया था। इस मुकाबले द्वारा सैमी ने खुद को साबित किया लेकिन जॉन सीना की जीत हुई। इसके बाद से ही दोनों रेसलर्स के बीच अब तक कोई सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है।सैमी और जॉन दोनों ही तगड़े स्टार है। पिछले कुछ सालों में ज़ेन ने अपना कद बढ़ाया है और वो फैन फेवरेट स्टार बन गए हैं। इसी वजह से ज़ेन को अगर किसी शो में सीना के खिलाफ काम का करने का मौका मिल गया, तो फैंस बेहद खुश होंगे। वो मिलकर प्रशंसकों को एक यादगार मैच दे सकते हैं।3- WWE दिग्गज जॉन सीना को जे उसो से लड़कर उन्हें आगे लाना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postजे उसो ने पिछले एक साल में खुद को साबित किया है। वो मौजूदा समय में WWE के टॉप बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं और उन्हें बेहतरीन रिएक्शन हर बार मिलता है। रोमन के साथ काम करके जे उसो ने खुद को साबित किया है। फैंस चाहेंगे कि असली ब्लडलाइन के सदस्य को और आगे आने का मौका मिले।जॉन सीना ने कई नए रेसलर्स के साथ लड़कर उन्हें आगे लाने में मदद की है। कुछ ऐसा ही वो जे उसो के साथ कर सकते हैं। वो रिटायरमेंट टूर के दौरान किसी शो में प्रोमो कट करते हुए जे उसो की तारीफ कर सकते हैं और उनके खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जता सकते हैं। इसी के साथ दोनों के बीच फैंस को आखिर मैच देखने को मिल सकता है।2- जेकब फाटू को WWE दिग्गज जॉन सीना के खिलाफ देखना रोचक रहेगा View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू ने WWE डेब्यू के बाद से प्रभावित किया है और अभी तक उनका रन अच्छा रहा है। फाटू रिंग में काफी डॉमिनेंट हैं और वो आसानी से हार नहीं मानते हैं। जॉन सीना ने कई जायंट और डॉमिनेंट स्टार्स के खिलाफ खुद को साबित किया है। वो कुछ ऐसा ही जेकब के साथ भी करना चाहेंगे।जेकब ने आते ही अपना नाम बनाया है। अगर फाटू का किसी तरह से जॉन सीना के खिलाफ मैच होता है, तो उन्हें तगड़ा फायदा होगा। सीना के खिलाफ एक जीत उन्हें अलग लेवल पर लेकर जा सकती है। इसी वजह से रिटायरमेंट टूर के दौरान फैंस को जेकब और जॉन के बीच एक मैच जरूर देखने को मिलना चाहिए।1- WWE दिग्गज जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच एक आखिरी मैच कमाल कर सकता है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस मौजूदा समय के सबसे बड़े स्टार हैं और जॉन सीना के खिलाफ मैचों से उन्हें काफी फायदा हुआ है। रोमन के खिलाफ No Mercy 2017 और SummerSlam 2021 में हुए मुकाबले हमेशा ही फैंस को याद रहेंगे। दोनों में रोमन को जीत मिली है। असली ट्राइबल चीफ अब अलग लेवल पर हैं। पहले उन्हें बेबीफेस के तौर पर पसंद नहीं किया जाता था लेकिन अब उन्हें अच्छा रिएक्शन मिलता है। इसी वजह से अब उन्हें जॉन सीना के खिलाफ देखना खास होगा। सीना को रिटायरमेंट से पहले एक बार तो रोमन रेंस के साथ काम करना चाहिए। यह मैच आसानी से किसी भी स्टेडियम को सोल्डआउट कराने का दम रखता है।