4 मौजूदा चैंपियन जिनकी WWE द्वारा बुकिंग बेहद खराब साबित हुई है

Ujjaval
WWE ने कुछ चैंपियन को सही से बुक नहीं किया है (Photo: Liv Morgan & Finn Balor Instagram)
WWE ने कुछ चैंपियन को सही से बुक नहीं किया है (Photo: Liv Morgan & Finn Balor Instagram)

Current Champion Who Got Worst Booking: WWE में इस समय कई अलग-अलग चैंपियनशिप मौजूद है। रॉ (Raw), SmackDown और NXT तीनों ही शोज़ के अलग-अलग टॉप चैंपियन हैं। इसके अलावा विमेंस और टैग टीम डिवीजन के पास भी अपनी-अपनी चैंपियनशिप है। WWE अमूमन अपने अन्य स्टार्स के मुकाबले चैंपियन की बुकिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है। ट्रिपल एच (Triple H) के कंट्रोल में आने के बाद चीज़ें बेहतर हुई हैं लेकिन कुछ ऐसे मौजूदा चैंपियन हैं, जिनकी बुकिंग इस समय बेहद खराब तरीके से हो रही है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 मौजूदा चैंपियन के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी बुकिंग अभी तक बेहद खराब साबित हुई है।

4- WWE NXT चैंपियन ईथन पेज का प्रभाव काफी कम रहा है

ईथन पेज ने WWE में डेब्यू करने से कुछ हफ्तों बाद ही NXT चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। लगा था कि उन्हें बढ़िया तरह से बुक किया जाएगा और ताकतवर भी दिखाया जाएगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला। पेज काफी ज्यादा संघर्ष करते हुए नज़र आए हैं। उन्हें सैगमेंट्स और नॉन-टाइटल मैचों में सुपरस्टार्स ने पिन किया है।

भले ही वो टाइटल नहीं हारे हैं लेकिन NXT का मुख्य चेहरा होने के कारण उन्हें इस तरह कमजोर दिखाना गलती है। WWE ने पेज को चैंपियन बनाकर अच्छा फैसला किया लेकिन उनका रन बेहतर साबित नहीं हुआ है। देखा जाए तो पेज को उतने अच्छे विरोधी भी नहीं मिले और यही कारण है कि फैंस उनके रन से अभी बिल्कुल प्रभावित नहीं दिख रहे हैं।

3&2- WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन जेडी मैकडॉना और फिन बैलर ने अभी तक एक भी बार टाइटल दांव पर नहीं लगाया है

ऑसम ट्रुथ का वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन के रूप में रन काफी अच्छा था और जब यह थोड़ा धीमा होने लगा, WWE ने सही समय पर टाइटल चेंज बुक कर दिया। फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को चैंपियन बनाया गया। WWE फैंस इससे खुश थे क्योंकि फिन और जेडी काफी सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और उनका टैग टीम चैंपियनशिप जीतना बड़ी बात थी। दोनों को चैंपियन बनाने के बाद उनकी बुकिंग बेहद खराब रही है।

फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को चैंपियन बने 72 दिन हो गए हैं और अभी तक उन्होंने एक भी बार अपना टाइटल दांव पर नहीं लगाया है। यह काफी खराब चीज़ होगी क्योंकि इससे Raw के टैग टीम डिवीजन में मौजूद टीमें संघर्ष कर रही हैं और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप का कद भी कम हो रहा है। देखा जाए तो WWE ने इन दोनों स्टार्स को बहुत ही खराब तरीके से चैंपियन के रूप में बुक किया है।

1- WWE विमेंस वर्ल्ड लिव मॉर्गन को काफी डरपोक दिखाया जा रहा है

लिव मॉर्गन ने हील टर्न लेने के बाद काफी ज्यादा सफलता हासिल की है लेकिन उनका विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में रन उतना ज्यादा खास नहीं रहा है। वो रिया रिप्ली के साथ स्टोरीलाइन के दौरान ज्यादातर समय कमजोर नज़र आई हैं और रिप्ली ने उनकी ब्रॉल में हालत खराब की हैं। इसके अलावा लिव को अमूमन डरपोक दिखाया जाता है, जहां वो रिप्ली से डरकर भागती हुई नज़र आती हैं।

Bash in Berlin में लिव मॉर्गन को रिया रिप्ली ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में पिन किया था, जो एक बड़ी गलती है क्योंकि इस तरह टॉप चैंपियन को कमजोर नहीं दिखाना चाहिए। उस मैच में अगर रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट को जीत दिलाना ही था, तो फिर डॉमिनिक को पिन होने के लिए बुक करना अच्छा फैसला होता। हालिया Raw में भी चोटिल पैर के कारण संघर्ष करती हुई नज़र आईं रिया ने लिव को भागने पर मजबूर किया, जो काफी खराब चीज़ रही।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now