#1 फैंस को रोमन को चीयर करने के लिए दबाव नहीं डाल सकती WWE
Ad

WWE ने हर एक कोशिश कर ली जिससे कि फैंस रोमन को चीयर करें, लेकिन उनके सारे प्लांस बुरी तरह विफल रहे। WWE यूनिवर्स को एक ही चीज मिली और वह यह थी कि उन पर किसी को पसंद करने के लिए दबाव डाला जा रहा था।
Ad
Ad
भले ही समरस्लैम 2014 में रैंडी ऑर्टन को हराने के बाद फैंस ने रेंस को काफी ज़्यादा चीयर किया था, लेकिन उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि रोमन को उनके ऊपर थोपा जा रहा है। रॉयल रंबल में उनकी जीत के बाद फैंस ने उनकी काफी आलोचना की थी और यहां तक कि द रॉक की उपस्थिति भी उन्हें फैंस का शिकार होने से बचा नहीं सकी थी।
WWE को भी यह समझ आ चुका है कि उनका रेंस को फैंस पर थोपना काम नहीं आने वाला है और उन्हें हील बनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण भी यही होने वाला है।
Edited by Ankit