4 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने 2024 में बहुत बुरी तरह से बुक किया है

WWE ने कुछ लोगों को बुरी तरह बुक किया है (Photos: WWE.com)
WWE ने कुछ लोगों को बुरी तरह बुक किया है (Photos: WWE.com)

Underultized WWE Superstars in 2024: WWE का मौजूदा प्रोडक्ट बेहद अच्छा है। फैंस को यह पसंद आ रहा है और उनके पास सुपरस्टार्स की कोई कमी नहीं है। यह बात ठीक है कि कंपनी ने कई सुपरस्टार्स को बड़े स्तर पर पहुंचा दिया है, लेकिन ऐसा सबके साथ नहीं है।

Ad

2024 का आधा साल जा चुका है और अब भी कई सुपरस्टार्स यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें कोई मौका मिलेगा या नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 4 स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिसको WWE ने 2024 में बुरी तरह से बुक किया है।

#4 जियोवानी विंची को 2024 में WWE ने बेहद बुरी तरह से बुक किया है

Ad

जियोवानी विंची 22 अप्रैल 2024 तक तो WWE Raw के ग्रुप इम्पीरियम का हिस्सा थे। उस Raw एपिसोड में जियोवानी विंची और लुडविग काइजर का न्यू डे से मुकाबला हुआ था, जहां पर हार मिलने के बाद काइजर ने विंची पर हमला करके उन्हें ग्रुप से अलग कर दिया था।

वह बाद में ड्राफ्ट के जरिए SmackDown का हिस्सा बन गए थे। इसके बाद से ही वह रिंग और टीवी से दूर हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने ग्रुप के मेंबर के साथ भी कोई स्टोरी शुरू नहीं की है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि 2024 में WWE ने उन्हें बेहद बुरी तरह से बुक किया है।

#3 ओमोस WWE रिंग में बेहद कम बार ही नजर आते हैं

Ad

2024 में अगर ओमोस के टीवी अपीयरेंस देखें जाएं, तो वह सिर्फ WWE Royal Rumble 2024 और WrestleMania XL से पहले वाले SmackDown में नजर आए हैं। यह साल आधा खत्म हो चुका है और उन्हें दी गई बुकिंग को देखकर यह क्लियर है कि कंपनी ने उन्हें बेहद बुरी तरह से पुश किया है।

ओमोस ने खुद यह बताया था कि उन्हें क्यों कम बार बुक किया जाता है। एक बड़ी बात जो गौर करने वाली है, वह यह है कि उनके मैनेजर MVP को लेकर यह खबर आई है कि वह शायद जल्द ही कंपनी को छोड़ सकते हैं। वहीं यह भी हाल में खबर आई थी कि कंपनी ने ओमोस को लेकर क्रिएटिव प्लान्स पर गिवअप कर दिया है।

#2 द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स भी 2024 में WWE के अंदर कुछ खास करते हुए दिखाई नहीं दिए हैं

Ad

द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मेंबर्स मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस WWE की सबसे बढ़िया टैग टीम में शामिल हैं। इसके बावजूद 2024 में उनको बेहद बुरी तरह से बुक किया गया है। उन्हें बॉबी लैश्ले के साथ भी काम करने का मौका मिला था, लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ।

यह बात और है कि इन तीनों का WrestleMania XL में कैरियन क्रॉस और ऑथर्स ऑफ पेन से मुकाबला हुआ था, जिसमें क्रॉस और उनके साथी हार गए थे। बॉबी को लेकर यह खबरें आ रही हैं कि वह WWE से बाहर जाने वाले हैं। ऐसे में कंपनी को द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को एक टैग टीम के तौर पर पुश करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications