4 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE दिग्गज ट्रिपल एच द्वारा 2024 के अंत से पहले पुश दिया जाना चाहिए

WWE सुपरस्टार जिन्हें जबरदस्त पुश मिलना चाहिए (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार जिन्हें जबरदस्त पुश मिलना चाहिए (Photos: WWE.com)

Superstars to be pushed in WWE by Triple H in 2024: WWE में जब से ट्रिपल एच (Triple H) के पास कंट्रोल आया है, तब से चीजें अच्छी रही हैं। वैसे सभी रेसलर्स ऐसा कह पाएं, यह जरूरी नहीं है। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिनका किरदार बदला, तो वहीं कुछ को अच्छा पुश मिला, जबकि कुछ आज भी एकदम बेकार काम कर रहे हैं।

ऐसे कुछ रेसलर्स हैं, जिनके पास टैलेंट है लेकिन उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। यह बात पहले भी सच थी और अब भी स्थिति वैसी ही है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे चार सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें ट्रिपल एच द्वारा WWE में 2024 के अंत से पहले पुश मिलना चाहिए।

#4 कैरियन कॉस को WWE में 2024 में पुश मिलना चाहिए

कैरियन कॉस और स्कार्लेट वह दो सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें 2022 में विंस मैकमैहन से कंट्रोल पाने के बाद ट्रिपल एच वापस लाए थे। ऑथर्स ऑफ पेन और पॉल एलरिंग बाद में इनके साथ जुड़े और फिर द फाइनल टेस्टामेंट हम सबको देखने को मिला था।

इस ग्रुप का फ्यूड इस समय द न्यू डे से चल रहा है और पिछले साल के अंत में बने इस ग्रुप की इस स्टोरी का हाल में कोई अंत होता नहीं दिख रहा है। कैरियन कॉस को इसकी वजह से मौका नहीं मिल पा रहा है और फैंस उनके प्रोमो को मिस करते हैं। ट्रिपल एच को क्रॉस को सिंगल्स स्टार के रूप में आगे लाना चाहिए।

#3 बैरन कॉर्बिन WWE NXT में अच्छा काम कर रहे थे

बैरन कॉर्बिन उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में NXT में काम किया है। वह वहां अच्छा कर रहे थे और ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर NXT टैग टीम चैंपियन भी बने थे, जिसे वह बाद में हार गए थे। अब दोनों ही सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में हैं जहां ब्रॉन इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं

वहीं दूसरी तरफ बैरन कॉर्बिन SmackDown में अपोलो क्रूज के साथ टैग टीम के तौर पर काम कर रहे हैं। यह टैग टीम भले ही थोड़ा धीमे धीमे अच्छा काम कर रही है लेकिन ट्रिपल एच को कॉर्बिन के लिए एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर भी कुछ सोचना चाहिए क्योंकि उनमें टैलेंट है।

#2 & #1 DIY के दोनों टैग टीम मेंबर्स को भी ट्रिपल एच WWE में 2024 में पुश दे सकते हैं

DIY के दोनों मेंबर्स जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा ने मेन रोस्टर में काम किया है और वह WWE टैग टीम चैंपियन भी थे लेकिन महज 28 दिन में वह इसको द ब्लडलाइन के हाथों हार गए थे। ऐसे में एक सवाल खड़ा होता है कि क्या ट्रिपल एच इस टैग टीम को पुश नहीं देना चाहते हैं या फिर उनकी कुछ और मंशा है।

जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा को 2024 के बचे हुए समय में ट्रिपल एच द्वारा पुश दिया जा सकता है। अगर वह चाहें तो इन दोनों को अलग करके भी ऐसा किया जा सकता है, क्योंकि यह दोनों इस बात को साबित कर चुके हैं कि साथ हो या अलग, वो धमाल कर सकते हैं। इससे उनके सिंगल्स करियर को फायदा मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now