#2 रियलिटी ऑफ रैसलिंग
Location: Texas
WWE हाल ऑफ फेमर बुकर टी का यह स्कूल रैसलिंग की शुरुआत करने वालों और इसमें थोड़े माहिर रैसलर्स को अलग-अलग ट्रेनिंग लेवल सिखाने का काम करता है। यह स्कूल थोड़ा अलग इसलिए लगता है क्योंकि यहां कैरेक्टर डेवलेपमेंट भी सिखाया जाता है और उनके पास वास्तविक शो और पे-पर-व्यू हैं, जिन्हें टीवी पर भी दिखाया जाता है।
यह भी पढ़ें: कर्ट एंगल द्वारा Raw में रिटायरमेंट की घोषणा नहीं करने के 5 कारण
केवल छात्रों को प्रोफेशनल रैसलर की तरह परफॉर्म करने का मौका ही नहीं मिलता बल्कि यहीं कुछ समय के लिए आप बुकर टी को रैसलिंग करते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा शैल्टन बैंजामिन जैसे सुपरस्टार्स भी अपनी स्किल दिखाने आते हैं और बच्चों की स्किल सुधरवाने में मदद करते हैं। बच्चों के साथ उनके माता-पिता जो खुद रैसलिंग के काफी बड़े वाले फैन हैं, वे जूनियर किड्स कैंप का ऑफऱ देते हैं जहां उन्हें बड़े नामों द्वारा ट्रेनिंग मिलती है जिसमें बूकर टी भी शामिल हैं।
यह सारी चीजें एक स्कॉलरशिप जीतने का मौका देती हैं जिसमें लोकल हाई स्कूल ग्रेजुएट्स को बुकर टी फाइट फॉर किड्स फाउंडेशन द्वारा स्कॉलरशिप दिया जाता है।