Fraxiom Main Roster Debut: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के बाद स्मैकडाउन (SmackDown) का पहला एपिसोड एकदम शानदार रहा। इसी बीच दो शानदार सुपरस्टार्स का डेब्यू देखने को मिल गया। उन्होंने आते ही अपनी धाक जमाई और मैच लड़ते हुए खास जीत प्राप्त की। फैंस उनके भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
SmackDown में फ्रैक्सिऑम का एक वीडियो पैकेज देखने को मिला। इसके द्वारा पता चला कि वो मैच लड़ने वाले हैं। नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम ने एंट्री की। उनका सामना लोस गार्ज़ा से एक टैग टीम मैच हुआ। यह मैच अच्छा रहा और दोनों टीमों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। फ्रैक्सिऑम ने शानदार टैग टीम कॉम्बिनेशन मूव्स का उपयोग किया। अंत में उन्हें बड़ी जीत मिली।
फ्रैक्सिऑम ने आते ही प्रभावित कर दिया। कमेंट्री टीम ने इसी बीच कन्फर्म कर दिया कि इस टैग टीम का मेन रोस्टर कॉलअप देखने को मिल गया है। वो बहुत समय से NXT में दिखाई दे रहे थे और अब जाकर उन्हें बड़े स्टेज पर अपनी शानदार स्किल्स दिखाने का मौका मिला। उम्मीद है कि उनका रन अच्छा रहेगा।
क्या WWE NXT में फ्रैक्सिऑम ने चैंपियनशिप जीती है?
नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम ने WWE NXT में अपने रन की शुरुआत सिंगल्स स्टार के रूप में की थी। बाद में उन्होंने बतौर टैग टीम काम करने का फैसला किया और यह उन दोनों के लिए एकदम सही साबित हुआ। फ्रैक्सिऑम ने अपना अलग ही नाम कमाया। आपको बता दें कि उन्होंने दो बार NXT टैग टीम टाइटल पर कब्जा किया हुआ है। 9 अप्रैल 2024 को NXT के एपिसोड में फ्रैक्सिऑम ने ब्रॉन ब्रेकर और बैरन कॉर्बिन की बादशाहत खत्म करके टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। उस समय वो एकदम नए थे।
उनका यह रन 126 दिनों तक चला और उन्होंने इसी बीच खुद को WWE NXT टैग टीम डिवीजन का सबसे अहम नाम बना लिया। अगस्त 2024 में वो हार गए लेकिन टाइटल ज्यादा समय उनसे दूर नहीं रहा। 1 सितंबर 2024 को No Mercy में फ्रैक्सिऑम ने चेस यू को हराकर दोबारा NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। चैंपियन के तौर पर इस टीम का दूसरा रन 229 दिनों का रहा। हाल ही में Stand & Deliver में वो चैंपियनशिप हार गए और अब मेन रोस्टर डेब्यू कर लिया।