Seth Rollins: यह बात काफी हद तक साफ हो चुकी है कि WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs लोगन पॉल (Logan Paul) का बड़ा मैच देखने को मिलेगा। अब इस मैच को लेकर पूर्व WWE राइटर फ्रेडी प्रिंज जूनियर (Freddie Prinze Junior) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। फ्रेडी प्रिंज जूनियर Wrestling With Freddie के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल की राइवलरी के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए।Wrestle Ops@WrestleOpsSeth Rollins v Logan Paul, which was strongly teased at the Royal Rumble and over the weeks proceeding, is 100% set in stone for #WrestleMania 39 (PWInsider)5765371Seth Rollins v Logan Paul, which was strongly teased at the Royal Rumble and over the weeks proceeding, is 100% set in stone for #WrestleMania 39 (PWInsider)🔥🔥🔥🔥🔥🔥 https://t.co/92KLlfrizBइस दौरान उन्होंने कहा-"मैं अच्छा कहने से पहले कुछ बुरा कहना चाहूंगा। Elimination Chamber में लोगन पॉल ने सैथ रॉलिंस को बेकार तरीके से कर्ब स्टॉम्प दिया था। जब लोगन बेबीफेस के रूप में व्यवहार करते हैं तो वो बेहतर हील लगते हैं और हील के रूप में व्यवहार करने पर वो बनावटी लगते हैं।फ्रेडी प्रिंज जूनियर ने आगे कहा-"लोगन पॉल vs सैथ रॉलिंस मैच शो स्टीलर होगा। मैं आपसे शर्त लगा सकता हूं। सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल का मैच सभी को काफी पसंद आने वाला है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यह कह रहा हूं लेकिन ऐसा ही होने वाला है।"WWE में लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस के बीच किस प्रकार दुश्मनी शुरू हुई थी?DeonteDDJ ジ🤘🏽🦥@deonteddj .@LoganPaul RETURNS, HITS A BUCKSHOT LARIAT AND THEN A CURB STOMP ON SETH ROLLINS. 69742🚨 .@LoganPaul RETURNS, HITS A BUCKSHOT LARIAT AND THEN A CURB STOMP ON SETH ROLLINS. 🚨 https://t.co/DVsdspqZX9लोगन पॉल इंजरी से उबरने के बाद मेंस Royal Rumble 2023 मैच के जरिए WWE टीवी पर वापसी करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में लोगन पॉल ने सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद लोगन पॉल ने सोशल मीडिया के जरिए सैथ रॉलिंस को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट करने को लेकर उनपर तंज भी कसा था।सैथ रॉलिंस भी लोगन पॉल को लगातार टारगेट करते हुए दिखाई दिए थे। इससे सैथ और लोगन के बीच दुश्मनी काफी बढ़ गई। इसके बाद लोगन पॉल ने Elimination Chamber मैच में दखल देकर सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया था। इसका फायदा ऑस्टिन थ्योरी को हुआ था और उन्होंने रॉलिंस को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए यूएस टाइटल रिटेन किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।