Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक साशा बैंक्स, नाया जैक्स, बैली, मिकी जेम्स और सोन्या डेविल विमेंस के एलिमिनेशन मैच का हिस्सा हो सकता हैं। ये सभी पांच सुपरस्टार्स एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ खिताबी मुकाबला करेंगी। एलिमिनेशन चैंबर मैच में 6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। दो सुपरस्टार्स इन मुकाबले का आगाज करते हैं जबकि थोड़ी देर बाद एक-एक करके दूसरे सुपरस्टार रिंग बने चैंबर से बाहर आते हैं। आखिरी सुपरस्टार इस मैच का विजेता होता है। अब WWE में विमेंस रिवोल्यूशन चल रहा है जिसके चलते कई शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले विमेंस का हैल इन ए सैल मैच साशा बैंक्स और शार्लेट के खिलाफ साल 2016 में हुआ। जिसके बाद विमेंस का मनी इन द बैंक जुलाई 2017 को MITB पीपीवी में हुआ। इसे पहले कर्ट एंगल से पूछा गया था कि विमेंस का एलिमिनेशन मैच क्यों नहीं रखा जा रहा है जिसके लिए उन्होंने इंतजार कहा था। वहीं अब एलान कर दिया गया है कि मैंस और विमेंस का रॉयल रंबल मैच होने वाला है। हालांकि 25 फरवरी को होने वाले पीपीवी के लिए पोस्टर सामने आया है जिसमें एलेक्सा ब्लिस और समोआ जो को दिखाया जा रहा है।
अब Cageside Seats से बताया जा रहा है कि रेड ब्रांड की विमेंस चैंपियन एलेक्सा अपने टाइटल को नाया जैक्स, बैली, मिकी जेम्स, साशा बैंक्स और सोन्या डेविल के खिलाफ पहले एलिमिनेशन चैंबर में डिफेंड करेंगी। आपको बता दे कि मैंस के एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए जॉन सीना , ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलियास पहले भी तय हो चुके हैं। इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber के लिए ये तीन सुपरस्टार्स बना सकते हैं जगह इस साल ये पीपीवी 25 फरवरी को टी मोबाइल एरिना, पैराडाइज में होने वाला है। ये रैसलमेनिया से पहले रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी होने वाला है। अब देखना होगा कि आने वाली रॉ में क्या क्या एलान होते हैं।