WrestleMania में सुपरस्टार द रॉक का आना लगभग मुश्किल

Ankit

दिग्गज रोंडा राउजी के लिए WWE में प्लान रैसलमेनिया के मैच के साथ उनका रिंग डेब्यू करवाना हैं। खबरों के मुताबिक रोंडा किसी मैंस रैसलर के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच और स्टेफनी के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ सकती हैं। दरअसल, बताया जा रहा था द रॉक इस मैच के लिए रोंडा राउजी के पार्टनर बन सकते हैं क्योंकि रैसलमेनिया 31 में भी इन चारों का छोटा सा सैगमेंट्स दिखा था। अब द रॉक का आना लगभग मुश्किल लग रहा है। आपको बता दे कि रैसलमेनिया 31 में स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच रिंग में खड़े थे, जिसके बाद द रॉक रिंग में पहुंचे। स्टेफनी ने द रॉक को चांटा मार दिया था। इन सबके बाद द रॉक, रोंडा राउजी को क्राउड में से लेकर आए। हालांकि स्टेफनी ने तेवर रोंडा को देखकर नहीं बदले लेकिन रोंडा ने स्टेफनी और ट्रिपल एच पर अटैक किया। अब रोंडा राउजी ने विमेंस के ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच के बाद दस्तक दी और रैसलमेनिया की ओर इशारा करके अपने इरादें साफ कर दिए। द रॉक ने रैसलमेनिया 29 में मैच लड़ा था, इसके अलवा रैसलमेनिया 32 में एरिक रोवन के खिलाफ मैच लड़ा था जिसको उन्होंने सिर्फ 6 सेकेंड में जीत लिया। द रॉक को जॉन सीना के खिलाफ साल 2013 में मैच के दौरान छोट लगी थी। जिसके कारण फिल्म हरक्यूलिज की फिल्मिंग में दिक्कत आई थी। चोट के कारण द रॉक ने रिंग से बाहर रहना ही ठीक समझा। आपको बता दे कि हरक्यूलिज ने काफी अच्छा पैसा कमाया था। इसे भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर के साथ अपनी पर्सनल दुश्मनी को लेकर किए नए खुलासे अब द रॉक की अगली फिल्म डिजनी की जंगल क्रूज है जिसके काम का आगाज मई में होगा। हालांकि रैसलेमनिया के लिए बाद उनको फिल्म के लिए काफी समय मिल जाएगा लेकिन अगर उनको कुछ हो जाता है तो फिल्म खतरें में पड़ सकती हैं। खैर, अब देखना होगा कि द रॉक 8 अप्रैल होने वाली रैसलमेनिया में सुपरस्टार द रॉक नजर आते है या नहीं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications