WWE Elimination Chamber: मैच कार्ड पर एक नज़र और नतीजों की भविष्यवाणी

Ronda Rousey

WWE एलिमिनेश चैंबर पीपीवी 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी ) को लॉस वेगास में टी-मोबाइल एरीना में होने के लिए तैयार है। WWE के साल के दूसरे पीपीवी के रुप में एलिमिनेशन चैंबर पर कई शानदार मैच बुक किए गए हैं। इस पीपीवी पर रैसलमेनिया 34 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच बुक किया गया है। रैसलमेनिया 34 से पहले रॉ ब्रांड का यह आखिरी पीपीवी है ऐसे में WWE इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे। इसी कड़ी में आइए सबसे एक नज़र डालते हैं WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के मैच कार्ड पर।


वोकन मैट बनाम ब्रे वायट असुका बनाम नाया जैक्स द बार बनाम टाइटस वर्ल्डवाइड (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (रॉ विमेंस चैंपिियनशिप के लिए) मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (रैसलमेनिया 34 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने के लिए)

तो ये था एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का पूरा मैच कार्ड। आइए अब एक नज़र डालते हैं पीपीवी पर होने वाले मैचों की भविष्यवाणी पर। इसे भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2018 से जुड़े 5 जरुरी सवाल _________________________________________________________________________________

ऑनरेबल मेंशन- रोंडा राउजी कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी

इस बात का अनुमान लगाना कोई बड़ी बात नहीं है कि पूर्व UFC विमेंस बेंटमवेट ऑधिकारिक रुप से एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी। रोंडा राउजी ने पिछले महीने रॉयल रंबल पीपीवी पर डेब्यू किया था जहां वह विमेंस रॉयल रंबल मैच की विनर और दो विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के साथ नज़र आईं थी। रोंडा ने यहां पर रैसलमेनिया पर जाने का इशारा किया था ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि रौंडा राउजी रविवार को होने वाले एलिमिनशेन चैंबर पीपीवी पर आधिकारिक रुप से रॉ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे और रैसलमेनिया 34 जाएंगी।

वोकन मैट हार्डी बनाम ब्रे वायट

Woken Matt Hardy vs Bray Wyatt

वोकन मैट हार्डी और ब्रे वायट फिउड लगातार आगे बढ़ रही है और इस रविवार को होने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर वह एक बार फिर से एक दूसरे का सामना करते नज़र आएंगे। यह फिउड इस शाम फैंस का काफी मनोरंजन कर सकती थी अगर इसे सही तरीके के बुक किया जाता, लेकिन हमें नहीं लगता कि इसे सही तरीके से बुक किया गया। क्योंकि फिलहाल फैंस में इस मैच को लेकर कोई दिलचस्पी नज़र नहीं आ रही है। अनुमान: वोकन मैट हार्डी की जीत

असुका बनाम नाया जैक्स

Asuka vs Nia Jax

असुका एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर नाया जैक्स का सामना करने वाली हैं। यह मुकाबला नाया जैक्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर यहां पर असुका मैच जीतती हैं तो वह रैसलमेनिया 34 पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में शामिल होंगी। इस नज़िरए से यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है, लेकिन इस मैच में नाया जैक्स के जीतने की काफी कम ही हैं। हमारे ख्याल से इस मैच में नाया को कुछ ऐसा बुक किया गया है कि वह असुका से मैच जीतना से दूर उनपर हावी भी नहीं हो पाएंगी। अनुमान: असुका की जीत

द बार बनाम द टाइटस वर्ल्डवाइड- रॉ टैग टीम चैंपियनशिप

Titus Worldwide

टाइटस ओ नील और अपोलो ने इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर रॉ टैग टीम चैंपियंस को हराया और उनके लिए यह काफी अच्छी बात रही। डाना ब्रूक के साथ टाइटस और अपोलो को WWE में एक बड़ा पुश मिलता दिख रहा है जिसके बाद वह एलिमिनेशन चैंबर पर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस और सिजेरो से मुकाबला करने जा रहे हैं। WWE ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर वह रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार का मुकाबला करेंगे। हमारे ख्याल से यहां पर द बार एक फिर से जीत हासिल करेंगे और चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे। अनुमान: द बार की जीत

विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच

The Women's Elimination Chamber Match

रॉ विमेंस डिवीजन जब इस बार एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर पहली बार होने जा रहे विमेंस एलिमिनेशन चैंबर में उतरेगी तो यह एक इतिहास बनाने वाली बात होगी। आपको बता दें कि WWE के इतिहास में पहली बार विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच होने जा रहा है जिसका सभी को बड़ी ही बेसब्रीसे इंतजार है। इस मुकाबले में 6 विमेंस सुपरस्टार हिस्सा ले रही हैं जिनका नाम है एलेक्सा ब्लिस बेली, साशा बैंक्स, सोन्या डेविल, मैंडी रोज और मिकी जेम्स। यह मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि आखिर इस मैच में कौन जीत हासिल करेगा। हमारे लिए इस मैच के विजेता का अनुमान लगाना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन इसकी संभावना थोड़ी ज्यादा है कि एलेक्सा ब्लिस यहां पर जीत हासिल कर चैंपियनशिप रिटेन करेंगी। अनुमान: जीत के साथ एलेक्सा ब्लिस टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगी।

मेंस एलिमिनेशन चैंबर- विजेता को रैसलमेनिया 34 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने का मौका मिलेगा

The Men's Elimination Chamber Match

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर होने वाले मेंस एलिमिनेशन चैंबर में पहली बार सात सुपरस्टार शामिल होने वाले हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि यह मैच इस शाम का सबसे शानदार मैच होगा। इस मुकाबले की शर्त यह है कि जो भी सुपरस्टार इस मुकाबले को जीतेगा वह रैसलमेनिया 34 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का मुकाबला करेगा। इस मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिस, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज, फिन बैलर और इलायास शामिल हैं। इस मैच के विजेता की बात करें तो यहां पर रोमन रेंस की जीत होने की काफी संभावना है कि क्योंकि सीना के अंडरटेकर के साथ मुकाबले की अफवाहें रोजना तेज होती जा रही हैं और दूसरी तरह रोमन रेंस के रैसलमेनिया 34 पर लैसनर से मुकाबला करने की अफवाहें भी काफी तेज हैं ऐसे में यहां पर रोमन रेंस की जीत दिखाई दे रही है। अनुमान: जीत के साथ रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 पर लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपिनयशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनेंगे। लेखक: केबिन एडविन एंथोनी अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications