WWE एलिमिनेश चैंबर पीपीवी 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी ) को लॉस वेगास में टी-मोबाइल एरीना में होने के लिए तैयार है। WWE के साल के दूसरे पीपीवी के रुप में एलिमिनेशन चैंबर पर कई शानदार मैच बुक किए गए हैं। इस पीपीवी पर रैसलमेनिया 34 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच बुक किया गया है।
रैसलमेनिया 34 से पहले रॉ ब्रांड का यह आखिरी पीपीवी है ऐसे में WWE इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे। इसी कड़ी में आइए सबसे एक नज़र डालते हैं WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के मैच कार्ड पर।
वोकन मैट बनाम ब्रे वायटअसुका बनाम नाया जैक्सद बार बनाम टाइटस वर्ल्डवाइड (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (रॉ विमेंस चैंपिियनशिप के लिए)
Advertisement
मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (रैसलमेनिया 34 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने के लिए)
तो ये था एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का पूरा मैच कार्ड। आइए अब एक नज़र डालते हैं पीपीवी पर होने वाले मैचों की भविष्यवाणी पर।
इसे भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2018 से जुड़े 5 जरुरी सवाल
_________________________________________________________________________________
ऑनरेबल मेंशन- रोंडा राउजी कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी
इस बात का अनुमान लगाना कोई बड़ी बात नहीं है कि पूर्व UFC विमेंस बेंटमवेट ऑधिकारिक रुप से एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी। रोंडा राउजी ने पिछले महीने रॉयल रंबल पीपीवी पर डेब्यू किया था जहां वह विमेंस रॉयल रंबल मैच की विनर और दो विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के साथ नज़र आईं थी।
रोंडा ने यहां पर रैसलमेनिया पर जाने का इशारा किया था ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि रौंडा राउजी रविवार को होने वाले एलिमिनशेन चैंबर पीपीवी पर आधिकारिक रुप से रॉ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे और रैसलमेनिया 34 जाएंगी।