वीडियो: साल 2015 में हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच की हाईलाइट्स

जैसे ही मनी इन द बैंक पीपीवी का नाम आता है, एक चीज़ जो सबसे पहले दिमाग में आती है, वो है हार्डकोर एक्शन की गारंटी और उसमें चाँद लगाता है मनी इन द बैंक लैडर मैच, जिसमें जीत हासिल करकर एक सुपरस्टार के पास WWE चैम्पियन बनने के मौका होता है। 2005 में हुए पहले मनी इन द बैंक मैच के बाद 2010 में इसे पीपीवी का नाम दे दिया गया। इस साल मनी इन द बैंक पीपीवी स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी होगा और इस बार इस मैच का हिस्सा होंगे एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस, शिंस्के नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन। हर साल मनी इन द बैंक लैडर मैच कुछ अलग ही देखने को मिलता है और ऐसा ही कुछ हुआ था 2015 में हुए लैडर मैच में, जिसमें हिस्सा लिया, रोमन रेंस, शेमस, केन, रैंडी ऑर्टन, नेविल, डॉल्फ जिगलर और कोफी किंग्सटन ने। यह भी पढ़ें: Money In The Bank में पहली बार अपना खिताब डिफेंड करेंगे चैंपियन जिंदर महल इन सातों सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला और सभी स्टार्स ने शुरुआत से लैडर का इस्तेमाल कर इस कांट्रैक्ट को अपने नाम करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी इसमें कामयाब नहीं हुआ। मैच में एक जबरदस्त पल तब आया, जब रोमन रेंस ने रिंग के बाहर सभी स्टार्स के ऊपर सुसाइड डाइव लगाई, जिसके बाद न्यू डे के मेम्बर ने आकर कोफी किंग्सटन को उठाकर रिंग के अंदर भेजा, ताकि वो कांट्रैक्ट को हासिल कर सकें। हालांकि रेंस ने ऐसा नहीं करने दिया और उन्होंने पहले बिग ई और ज़ेवियर वुड्स को मारा, उसके बाद कोफी किंग्सटन को उठाकर रिंग के बाहर सभी सुपरस्टार्स के ऊपर फेंक दिया। इसके बाद जब रेंस ब्रीफकेस के काफी करीब आ गए, तभी लाइट ऑफ हुई और ब्रे वायट रिंग में खड़े थे, उन्होंने रेंस को लैडर से गिराया, उसके बाद उन्हें सिस्टर एबीगेल दिया और उन्हें इक्वेशन से बाहर कर दिया। शेमस ने मौके का फायदा उठाते हुए लैडर के ऊपर चढ़ ही रहे थे, तभी नेविल भी लैडर पर चढ़े, लेकिन शेमस ने उन्हें नीचे गिरा दिया और शेमस ने ब्रीफकेस को हासिल कर इस मैच को अपने नाम किया था।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now