"Randy Orton & John Cena का 17 Superstars के खिलाफ मैच कराना आसान नहीं था" - 15 साल पहले हुए हैंडीकैप मैच को लेकर WWE दिग्गज ने दिया बयान

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना WWE इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स की लिस्ट में जगह बना चुके हैं
रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना WWE इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स की लिस्ट में जगह बना चुके हैं

Randy Orton: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पिछले दो दशकों से बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए प्रो रेसलिंग फैंस का मनोरंजन करते हुए आए हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स WWE में ज्यादातर एक-दूसरे के दुश्मन के रूप में दिखाई दिए हैं। हालांकि, 17 मार्च 2008 को हुए Raw के एपिसोड में इन दोनों सुपरस्टार्स को टीम बनाकर हैंडीकैप मैच में 17 सुपरस्टार्स का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Ad
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज जीन स्निट्स्की ने In The Weeds पर जेरेमी लैम्बर्ट और जोएल पर्ल से इस 2-ऑन-17 हैंडीकैप मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि रैंडी ऑर्टन & जॉन सीना का 17 सुपरस्टार्स से सामना कराना आसान नहीं था। उन्होंने कहा-

"मुझे याद है कि इस मैच को सेट करना काफी मुश्किल काम था। इस मैच में कई सुपरस्टार्स शामिल थे, यह Royal Rumble मैच जैसा था। हर किसी का स्पॉट था, हर किसी को समय बिताने का मौका मिला था। मैं हर बार शॉप में लोगों से मजाक करता हूं, 'मुझे याद करने में काफी मुश्किल होती है कि कल क्या हुआ था। मुझे याद नहीं है कि मैंने तब यह सब कैसे याद रखा था।"

पूर्व WWE सुपरस्टार जीन स्निट्स्की ने खुद पर हुए खतरनाक हमले को लेकर बात की

Ad

जुलाई 2008 में WWE में पीजी एरा शुरू होने से पहले सुपरस्टार्स को मैच के दौरान काफी खतरा उठाना पड़ता था। इस बारे में बात करते हुए स्निट्स्की ने कहा-

"मेरे सिर पर कई बार चेयर से हमला हुआ, टेबल का इस्तेमाल करके भी मुझपर हमला हुआ। लोग हंस रहे हैं और मैं उन्हें वीडियो दिखाता हूं। अतीत में जब आप के सिर पर चेयर से हमला होता था तो आप अपने हाथ ऊपर नहीं उठाते थे। बिग शो की एक वीडियो है जिसमें वो मुझपर किचन सिंक से हमला कर रहे हैं। आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि मैं खुद को हमले से बचाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं।"

उन्होंने आगे कहा-

"भाग्यवश, मेरी खोपड़ी काफी मजबूत है क्योंकि सालों के दौरान मेरे सिर पर कई चीज़ों से हमला हुआ है। मैं उन चीज़ों को नहीं गिन रहा हूं जिनसे मेरी वाइफ ने मुझपर बेसमेंट में हमला किया है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications