WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। 36 साल से WWE में काम कर रहे हॉल ऑफ फेमर जेराल्ड ब्रिस्को को कंपनी ने निकाल दिया है। जेराल्ड ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया और बताया कि WWE चेयरमैन ने उन्हें कॉल किया था। इस कॉल में विंस मैकमैहन ने सीधे उनसे कहा कि हम आपको निकाल रहे हैं। जेराल्ड इस समय WWE में नए टैलेंट्स के ऊपर काम कर रहे थे। साल 2010 से ये जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी। जेराल्ड ने कहा कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है लेकिन कभी भी उनकी जरूरत पड़ेगी तो हरसंभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ड्रू मैकइंटायर के अच्छे दोस्त हैंOk, want to get this out the right way. Last night I received a call from @wwe Chairman Of The board @VinceMcMahon to let me know after 36 years of dedication to @wwe i an no longer needed. I’m ok withthis. I will still be around to help talent. More info will follow. Thanks— Gbrisco🤼‍♂️ (@Fgbrisco) September 10, 2020जेराल्ड ने ट्वीट के जरिए ये भी लिखा है कि सभी लोग इंटरव्यू के लिए कह रहे हैं लेकिन उन्हें अभी थोड़ा स्पेश चाहिए। उन्होंने ये भी लिखा है कि उन्हें इस बात पर गुस्सा नहीं आ रहा है लेकिन वो थोड़ा इमोशनल हो रहे हैं।I appreciate all the well wishes I would also like to add that I need a little space so everyone asking for an interview at this time I need to step back take a deep breath just remember I have no anger just emotions at this time— Gbrisco🤼‍♂️ (@Fgbrisco) September 10, 2020WWE में जेराल्ड का करियरWWE की हालत इस समय क्या है ये सभी को पता है। मार्च के बाद से अभी तक शोज बिना फैंस के हो रहे हैं। आर्थिक स्थिति कंपनी की ठीक नहीं हैे। अप्रैल के महीने में WWE से करीब 30 लोगों को निकाला गया था। इसमें कई दिग्गजोंं के नाम शामिल थे। और अब जेराल्ड जैसे दिग्गजों का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। जेराल्ड की जो पोजिशन WWE में थी उससे पूरी तरह उन्हें निकाल दिया गया है।साल 1984 से WWE में जेराल्ड काम कर रहे हैं। बहुत पुराने सुपरस्टार वो यहां के हैं। ब्रिस्को ब्रदर्स टैग टीम के रूप में वो यहां आए थे। इस 36 साल के करियर में ब्रिस्को ने ऑन स्क्रीन के अलावा बैकस्टेज भी बहुत काम किया। ऑन स्क्रीन रोल में वो विंस मैकमैहन के साथ कई बार नजर आए थे। इस साल की शुरूआत में रॉ रीयूनियन शो के दौरान 24/7 चैंपियनशिप भी ब्रिस्को ने जीती थी। लेकिन अब उनका 36 साल का करियर WWE में खत्म हो गया है। अभी ये भी खबरें आ रही है कि कई और सुपरस्टार्स को कंपनी ने निकाला है। जेराल्ड ने बताया कि उनके पास विंस मैकमैहन का कॉल आया था। यानि की विंस मैकमैहन ने पूरी प्लानिंग इस चीज की बना ली है। आने वाले समय में और भी कई दिग्गजों को कंपनी से निकाला जा सकता है।विंस मैकमैहन के इस फैसले से फैंस काफी नाराज भी है। फैंस ने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला।Poor Gerald Brisco didn’t even get to retire! 36 years then fired over the phone. Vince is a shitty friend.— Mr_Summer_Knox (@Mr_Summer_Knox) September 11, 2020This sucks. Gerald Brisco has done so much for WWE. I thought he would have a job for life. https://t.co/QQciyQf4mn— Darren Bongiovanni (@hbkid718) September 10, 2020It sucks to see that Gerald Brisco is no longer with the #WWE after 36 years.One of the people involved in bringing Brock Lesnar and numerous others to the company.Also involved in some incredible television moments too.The amount of knowledge he has is invaluable. https://t.co/ubYFbIgxoE— WrestleNews365 (@365Wrestle) September 10, 2020ये भी पढ़ें: 4 मौके जब रोमन रेंस को WWE में धोखे से बुरी तरह मारा गया