ड्रू मैकइंटायर मौजूदा समय में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं और दिन प्रतिदिन वो और भी बड़े सुपरस्टार बनते जा रहे हैं। WWE में बिताया मैकइंटायर का पहला सफर उनके लिए यादगार नहीं रहा था लेकिन 2017 में NXT में वापसी करने के बाद से ही सफलता उनके कदम चूम रही है।अपने WWE करियर में उन्होंने कई अच्छे दोस्त भी बनाए हैं और इस आर्टिकल में हम उन पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो असल जिंदगी में द स्कॉटिश साइकोपैथ के अच्छे दोस्त हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने मैच के दौरान अपना आपा खोयाहीथ स्लेटर और ड्रू मैकइंटायर की दोस्ती WWE में शुरू हुईI love you all. Thank you my friend my brother @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/xkMW4Njlsd— HEATHXXII (@HEATHXXII) July 7, 202015 साल WWE में काम करने के बाद हीथ स्लेटर को इस साल कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था। लेकिन रिलीज़ होने के बाद भी वो एक आखिरी बार WWE रिंग में नजर आए और अपने रियल लाइफ फ्रेंड मैकइंटायर के साथ मैच भी लड़ा था।मैच के बाद स्लेटर ने मैकइंटायर के साथ अपनी दोस्ती को लेकर कहा था कि, "हमारी दोस्ती बहुत पुरानी रही है और वो मेरे लिए भाई की तरह हैं। मुझे खुशी है कि वो चैंपियन हैं और मेरे बेस्ट फ्रेंड भी हैं। मैं मानता हूं कि दूसरी रेसलिंग ब्रांड में होने के बाद भी वो मुझे याद करते होंगे।"ये भी पढ़ें: 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सिक्योरिटी गार्ड्स को बुरी तरह पीटावुल्फ़गैंग View this post on Instagram In 2012, I visited big Drew in Orlando and this was the end result. #Hurricane x3 A post shared by Wolfgang (@wolfgangyoung_) on May 22, 2018 at 4:12am PDTड्रू मैकइंटायर इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। क्योंकि वो ऐसे पहले स्कॉटिश प्रो रेसलर हैं जिन्होंने WWE वर्ल्ड टाइटल जीता हो। NXT UK के वुल्फ़गैंग मैकइंटार के बहुत अच्छे दोस्तों में से एक हैं।दोनों पिछले काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं और इस दोस्ती के कारण ही मैकइंटायर कई बार NXT UK में परफ़ॉर्म करने की मांग कर चुके हैं। वुल्फ़गैंग भी कह चुके हैं कि मैकइंटायर स्कॉटलैंड से आने वाले पहले WWE वर्ल्ड चैंपियन बनने के पूरे हकदार रहे हैं और अपने दोस्त को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दे चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 डबल्यूडबल्यूई सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में कीथ ली के अच्छे दोस्त हैं