अन्य खेलों से उलट WWE के अधिकांश मैच या प्रोमो स्क्रिप्टेड होते हैं, जिनका परिणाम पहले से निर्धारित होता है। सुपरस्टार्स को भी पहले से पता होता है कि उनका प्रतिद्वंदी कौन से मूव्स का इस्तेमाल करने वाला है।
लेकिन ऐसे भी कई मौके होते हैं जब बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी मैचों के दौरान गुस्से में आकर अपना आपा खो देते हैं और अपने प्रतिद्वंदी पर असली में अटैक करने से खुद को रोक नहीं पाते। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों से आपको अवगत कराने वाले हैं जब किसी मैच के दौरान WWE सुपरस्टार्स ने अपना आपा खो दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विलन बनने के लिए विंस मैकमैहन से गुजारिश की
ब्रॉक लैसनर- WWE रॉयल रंबल 2018
WWE रॉयल रंबल 2018 में ब्रॉक लैसनर को केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना था। इसी मैच के दौरान लैसनर ने स्ट्रोमैन के सिर पर जानबूझकर नी-स्ट्राइक लगाई थी। यहां तक कि उन्हें बीच रिंग में स्ट्रोमैन पर चिल्लाते हुए साफ देखा जा सकता था और उसके बाद सिर पर एक दमदार पंच भी लगाया।
WWE ने इस लम्हे को एडिट कर हटा दिया था। खैर स्ट्रोमैन और द बीस्ट बैकस्टेज जब एक-दूसरे से मिले तो दोनों ने अपनी गलती मानी और दोनों को हंसते हुए भी देखा गया था।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिनके WWE छोड़ने से कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ
शॉ माइकल्स, वेडर पर चिल्लाए- WWE समरस्लैम 1996
शॉन माइकल्स 90 के दशक में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। WWE समरस्लैम 1996 में उनका सामना वेडर से हुआ और उस समय उनके मैनेजर जिम कॉर्नेट हुआ करते थे।
जिम ने समरस्लैम के मैच को याद करते हुए बताया था कि माइकल्स को मैच में एक समय एल्बो ड्रॉप लगानी थी। स्क्रिप्ट के अनुसार वेडर को नीचे से हटना था लेकिन वो नहीं हटे। इस गलती के कारण माइकल्स की एल्बो सीधी उनके प्रतिद्वंदी के सिर पर जाकर लैंड हुई। मैच में माइकल्स को वेडर पर खूब चिल्लाते हुए भी देखा गया।
ये भी पढ़ें: 4 मौके जब बड़े WWE सुपरस्टार्स सिर्फ एक बार टैग टीम मैच में साथ नजर आए