WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस हील (विलन) और बेबीफेस शब्द को काफी अच्छी तरह से समझते हैं। रेसलिंग की दुनिया एक सुपरस्टार या तो हील के रूप में होगा या फिर बेबीफेस के रूप में। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE हो या फिर कोई और रेसलिंग कंपनी हील और बेबीफेस दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं।ये भी पढ़ें: 5 फीमेल स्टार्स जो कई WWE सुपरस्टार्स को डेट कर चुकी हैंWWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो एक बेबीफेस के रूप में सफल ना होकर एक हील के रूप में ज्यादा सफल हुए हैं वहीं कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनका हील बनने के बाद WWE में करियर बर्बाद हो गया।कई बार ऐसा भी हुआ जब कंपनी एक सुपरस्टार्स को केवल बेबीफेस के रूप में ही आगे बढ़ाती है लेकिन सुपरस्टार्स अपने कैरेक्टर को लेकर बदलाव की मांग करते हैं। WWE में ऐसे कई सुपरस्टार हैं जो विंस मैकमैहन से अपने कैरेक्टर को बदलने की मांग कर चुके हैं।इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्होंने विलन बनने के लिए विंस मैकमैहन से गुजारिश की।5. WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसरोमन रेंसरोमन रेंस ने समरस्लैम 2020 में चौंकाने वाली वापसी करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड पर अटैक किया। इसके बाद पेबैक पीपीवी में उन्हें ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में जीत हासिल करते हुए यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया। रोमन रेंस वर्तमान में एक बड़े विलन (हील) के रूप में नज़र आ रहे हैं। View this post on Instagram Show up and win. @wweshop A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns) on Sep 5, 2020 at 9:57am PDTलेकिन आप शायद जानते नहीं कि रोमन रेंस इससे पहले विलन बनने की इच्छा जता चुके हैं। डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक एक समय रोमन विलन बनने के लिए विंस मैकमैहन से गुजारिश कर चुके थे जिसे तब नकार दिया गया था। लेकिन वर्तमान में WWE ने उन्हें विलन बनाकर उनकी इच्छा पूरी कर दी है। फिलहाल आने वाले कुछ हफ्तों में यह देखना दिलचस्प हो जाएगा कि विलन के रूप में रोमन रेंस कितना सफल हो पाए हैं।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं