ऐज प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक रहे हैं। WWE में रहते हुए कई यादगार स्टोरीलाइंस और इवेंट्स का हिस्सा बन चुके हैं। दुर्भाग्यवश साल 2011 में उन्हें गंभीर चोट के कारण अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहना पड़ा था।
लेकिन 9 साल बाद यानी 2020 रॉयल रंबल मैच में उनकी धमाकेदार वापसी WWE इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक बनी। WWE रेसलमेनिया 36 में उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत मिली। वहीं बैकलैश 2020 में ऑर्टन के खिलाफ रीमैच में वो खुद को चोटिल कर बैठे थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐज की वापसी अब अगले साल ही संभव है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम वापसी के बाद ऐज के 5 संभावित दुश्मनों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
फिन बैलर, ऐज के साथ लड़ेंगे अपना ड्रीम मैच
रॉबर्ट स्टोन ने हाल ही में ऐज को रॉबर्ट स्टोन ब्रांड से जुड़ने का ऑफर दिया था। कुछ समय बाद ही WWE हॉल ऑफ फेमर ने रॉबर्ट के ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में फिन बैलर के साथ मैच की इच्छा जाहिर की थी।
बस ऐज के इन्हीं शब्दों ने प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में तहलका मचा दिया और फैंस उम्मीद करने लगे कि उन्हें जल्द ही ये ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 बाप-बेटे की जोड़ी जो WWE में साथ काम कर चुकी हैं
ऐज को डर का अहसास करा सकते हैं द फीन्ड
साल 2019 में द फीन्ड के डेब्यू के बाद से ही ब्रे वायट का WWE करियर रफ्तार पकड़ चुका है और आज वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। फीन्ड अभी तक सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, डेनियल ब्रायन और यहां तक कि जॉन सीना को भी अपना शिकार बना चुके हैं।
ऐज की वापसी में अभी काफी समय है, लेकिन फीन्ड के पास वो काबिलियत है जो ऐज की वापसी को यादगार बना सकती है। WWE दिग्गज के लिए फीन्ड के माइंड गेम्स से छुटकारा पाना आसान नहीं होगा। वहीं इन दोनों के बीच मैच फैंस के लिए भी बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
2 बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स की भिड़ंत
एजे स्टाइल्स को प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक माना जाता है। पूरी दुनिया का भ्रमण करते हुए उन्होंने ढेरों चैंपियनशिप बेल्ट जीती हैं। ऐज की ही भांति स्टाइल्स भी WWE के सबसे अधिक प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स में से एक हैं।
WWE फैंस भी इन 2 बेहतरीन रेसलर्स के बीच मैच देखने के इच्छुक हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि 20 साल प्रो रेसलिंग को देने के बाद भी रिंग में कभी इनका आमना-सामना नहीं हुआ है। खास बात ये है कि स्टाइल्स और ऐज दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ने की कई बार इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
सैथ रॉलिंस और ऐज पुराने दुश्मन रहे हैं
सालों पहले सैथ रॉलिंस WWE के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और एक सैगमेंट के दौरान उन्होंने ऐज को चोट पहुंचाने की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच कई बार बहस देखी जा चुकी है।
इन दिनों रॉलिंस का हील कैरेक्टर चरम पर है और अगर ऐज हैल इन ए सैल पीपीवी के समय तक वापसी कर पाते हैं तो सैल के अंदर इनकी भिड़ंत फैंस के लिए एक पैसा वसूल मैच साबित हो सकता है।
रोमन रेंस और ऐज के बीच सबसे दमदार स्पीयर लगाने की टक्कर
ऐज ने WWE रॉयल रंबल 2020 में 21वें स्थान पर एंट्री ली थी और एंट्री लेने के साथ ही वो उस मैच में फैन फेवरेट बन चुके थे। लेकिन ये भी तय था कि जो भी टॉप रोप के ऊपर से उन्हें एलिमिनेट करेगा उसे क्राउड बू ही करेगा। खास बात ये रही कि ऐज को एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार रोमन रेंस ही थे।
रोमन रेंस और ऐज के आमने-आमने आने वाले मोमेंट को क्राउड द्वारा जबरदस्त रिस्पांस प्राप्त हुआ था। आपको याद दिला दें कि इसी मैच में WWE हॉल ऑफ फेमर ने रोमन को स्पीयर लगाने के बाद करीब-करीब रिंग से एलिमिनेट कर ही दिया था।
खैर किसके हाथों कौन एलिमिनेट हुआ, ये अधिक मायने नहीं रखता। मायने ये बात रखती है कि फैंस इस कंफ्रंटेशन के बाद से ही इनके बीच धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद करने लगे थे। अगर भविष्य में दोनों के बीच स्पीयर vs स्पीयर मैच होता है तो जरूर ये WWE के इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक बन सकता है।