ऐज प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक रहे हैं। WWE में रहते हुए कई यादगार स्टोरीलाइंस और इवेंट्स का हिस्सा बन चुके हैं। दुर्भाग्यवश साल 2011 में उन्हें गंभीर चोट के कारण अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहना पड़ा था।लेकिन 9 साल बाद यानी 2020 रॉयल रंबल मैच में उनकी धमाकेदार वापसी WWE इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक बनी। WWE रेसलमेनिया 36 में उन्हें रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत मिली। वहीं बैकलैश 2020 में ऑर्टन के खिलाफ रीमैच में वो खुद को चोटिल कर बैठे थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैंकयास लगाए जा रहे हैं कि ऐज की वापसी अब अगले साल ही संभव है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम वापसी के बाद ऐज के 5 संभावित दुश्मनों के बारे में आपको बताने वाले हैं।फिन बैलर, ऐज के साथ लड़ेंगे अपना ड्रीम मैचOk @RobertStoneWWE my man! Let’s collab. Get me a match vs @FinnBalor at Takeover, I only want fuschia m&m’s(they don’t make those, so figure it out), ideas on someone to help me cosplay the pic below, crushed velvet furniture on my bus, oh yeah a bus(everyone has em now) etc etc https://t.co/Jf3AgK0fWJ pic.twitter.com/PlOSpnpWyj— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) July 23, 2020रॉबर्ट स्टोन ने हाल ही में ऐज को रॉबर्ट स्टोन ब्रांड से जुड़ने का ऑफर दिया था। कुछ समय बाद ही WWE हॉल ऑफ फेमर ने रॉबर्ट के ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में फिन बैलर के साथ मैच की इच्छा जाहिर की थी।बस ऐज के इन्हीं शब्दों ने प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में तहलका मचा दिया और फैंस उम्मीद करने लगे कि उन्हें जल्द ही ये ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 3 बाप-बेटे की जोड़ी जो WWE में साथ काम कर चुकी हैंऐज को डर का अहसास करा सकते हैं द फीन्ड“Everything’s a dream when you’re alone” -Swamp thing pic.twitter.com/2CvWFCeIsh— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) August 9, 2020साल 2019 में द फीन्ड के डेब्यू के बाद से ही ब्रे वायट का WWE करियर रफ्तार पकड़ चुका है और आज वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। फीन्ड अभी तक सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, डेनियल ब्रायन और यहां तक कि जॉन सीना को भी अपना शिकार बना चुके हैं।ऐज की वापसी में अभी काफी समय है, लेकिन फीन्ड के पास वो काबिलियत है जो ऐज की वापसी को यादगार बना सकती है। WWE दिग्गज के लिए फीन्ड के माइंड गेम्स से छुटकारा पाना आसान नहीं होगा। वहीं इन दोनों के बीच मैच फैंस के लिए भी बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकता है।