WWE पेबैक में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। उन्होंने आखिरी मोमेंट पर अपने नए मैनेजर पॉल हेमन के साथ एंट्री ली और मौके का फायदा उठाकर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया और नए चैंपियन बने।
यहां तक कि मैच के दौरान उन्होंने फीन्ड को लो-ब्लो भी लगाया, जो साफ दर्शाता है कि रोमन रेंस हील टर्न ले चुके हैं। कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि रोमन इस बार लंबे समय तक चैंपियन बने रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE में 5 सबसे हैरान कर देने वाले पल
खैर इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो भविष्य में रोमन रेंस को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
द फीन्ड के हाथों रोमन रेंस को मिल सकती है हार
आपको याद दिला दें कि पेबैक से एक हफ्ते पहले ही द फीन्ड नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। लेकिन WWE ने उनके चैंपियनशिप सफर को ना केवल छोटा किया बल्कि उनके कैरेक्टर को बहुत नुकसान भी पहुंचाया है।
ब्रे वायट और रोमन रेंस, वायट फैमिली vs द शील्ड की दुश्मनी के समय से ही एक-दूसरे के बड़े दुश्मन रहे हैं। वहीं अब अगला बड़ा इवेंट क्लैश ऑफ चैंपियंस है और चैंपियन के खिलाफ किसी को पहला टाइटल शॉट मिलना चाहिए तो वो द फीन्ड ही हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियन बनना एक बड़ी गलती थी
ओटिस
ओटिस साल 2020 के सबसे उभरते हुए सितारों में से एक रहे हैं। रेसलमेनिया मैच जीता और उसके बाद मनी इन द बैंक लैडर मैच में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को हराते हुए जीत हासिल की थी।
ओटिस कई बार ब्रीफकेस कैश-इन के संकेत देते आए हैं लेकिन अभी तक उन्होंने इस ब्रीफकेस का फायदा उठाया नहीं है। संभव है कि उन्होंने रोमन रेंस को अपना निशाना बनाया हुआ हो, क्योंकि कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ भिड़ंत ओटिस को एक बड़ा सुपरस्टार बनने में भी मदद कर सकती है।
साथ ही रोमन फिलहाल हील चैंपियन हैं, वहीं ओटिस एक बेबीफेस सुपरस्टार हैं। इसलिए ओटिस अगर रोमन के खिलाफ कैश-इन करते हैं तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।