कीथ ली का कैरेक्टर ऐसा है कि वो अपने NXT के दिनों से लेकर WWE मेन रोस्टर में आने तक फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। अपने 3 साल के WWE करियर में उन्होंने कई अच्छे दोस्त भी बनाए हैं।बैकस्टेज जिनके साथ वो मस्ती करते नजर आते हैं, उन्हीं के साथ कई बार उन्हें रिंग में मैच लड़ते भी देखा गया है। खैर इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो असल जिंदगी में कीथ ली के अच्छे दोस्त हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में रोमन रेंस के अच्छे दोस्त हैंपूर्व WWE रॉ टैग टीम चैंपियन एरिक (द वाइकिंग रेडर्स)Miss both of you.Miss driving with y’all a little less. pic.twitter.com/WSmTC3cFMh— Erik (@Erik_WWE) June 23, 2020द वाइकिंग रेडर्स के मेंबर और पूर्व WWE रॉ टैग टीम चैंपियन एरिक उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो असल जिंदगी में कीथ ली के अच्छे दोस्त हैं। यहां तक कि एरिक ने रिंग ऑफ ऑनर(ROH) के दिनों में ली को सफल बनाने में अहम योगदान दिया था।लिलियन गार्सिया के Chasing Glory पॉडकास्ट में ली कह चुके हैं कि, "एरिक उन दिनों ROH में काम कर रहे थे लेकिन हमारी बात कम ही होती थी। फिर एक दिन उन्होंने मुझे सफर पर चलने के लिए पूछा और इसी सफर से हमारी दोस्ती की शुरुआत भी हुई।"ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैंROH के शेन टेलर भी कह चुके हैं कि ली, एरिक और वो खुद आज भी साथ हैं और उन्हें साथ में मस्ती करना बहुत पसंद है।ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram See what old friend @realkeithlee trained with before #NXTTakeOver: XXX on WWE.com and YouTube.com/WWE A post shared by WWE (@wwe) on Aug 20, 2020 at 10:00am PDTड्रू मैकइंटायर मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। जब ली NXT चैंपियन थे तो WWE ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा था कि वो अपने एक रियल लाइफ फ्रेंड के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।NewsWeek को दिए एक इंटरव्यू में मैकइंटायर कह चुके हैं कि वो ली के रॉ में आने से बहुत खुश हैं। साथ ही ये भी कहा था कि अब फैंस को आखिरकार ली vs मैकइंटायर मैच देखने को मिल सकेगा।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को चोट के कारण चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी