रैंडी ऑर्टन का नाम WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक के रूप में आने वाले कई दशकों तक याद रखा जाएगा। 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन होने के अलावा वो WWE में कई अन्य बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं।
उन्होंने अपना अधिकांश करियर एक हील सुपरस्टार के रूप में गुजारा है। वहीं असल जिंदगी में भी उनका व्यवहार कुछ ऐसा ही है क्योंकि उन्हें काफी जल्दी गुस्सा आ जाता है। इसलिए ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं कि WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे होंगे जिनके साथ रैंडी ऑर्टन के असल जिंदगी में संबंध अच्छे नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में कीथ ली के अच्छे दोस्त हैं
रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच तीखी बहस भी हो चुकी है
साल 2013 में द शील्ड WWE की नई टीमों में से एक हुआ करती थी। अपने पहले रेसलमेनिया मैच में उन्हें रैंडी ऑर्टन, बिग शो और शेमस की टीम के खिलाफ जीत मिली। कुछ महीने बाद दोनों के एक मैच में बड़ी गलती देखी गई, वहीं जब दोनों बैकस्टेज पहुंचे तो दोनों को एक-दूसरे पर खूब चिल्लाते देखा गया था।
उसके करीब एक साल बाद रोमन रेंस को सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ। इस दौरान कई बार उनकी भिड़ंत रैंडी ऑर्टन से भी हुई लेकिन दुर्भाग्यवश खराब संबंधों के कारण उनके मैच फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। रोमन का मानना था कि द वाइपर उनके पुश को सफल नहीं होने देना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स पर चिल्लाए विंस मैकमैहन
मिस्टर कैनेडी
2000 के दशक में मिस्टर कैनेडी को WWE के बड़े सुपरस्टार्स के तौर पर प्रदर्शित किया जा रहा था। लेकिन 2009 में घटी एक घटना उनके WWE करियर के लिए घातक साबित हुई।
रॉ के एक 10-मैन टैग टीम मैच में कैनेडी ने ऑर्टन को बैक सुपलेक्स लगाया था। खराब लैंडिंग के कारण ऑर्टन सिर के बल नीचे जा गिरे थे। ऑर्टन ने बड़े अधिकारियों से कैनेडी की शिकायत की और कुछ दिन बाद ही उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया।
Sportskeeda को दिए एक इंटरव्यू में भी कैनेडी, रैंडी ऑर्टन के साथ संबंध अच्छे ना होने की बात को कबूल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने पुश दिया लेकिन ट्रिपल एच ने नहीं