Former WWE Star Gigi Dolin on Release Report: WWE ने कुछ दिनों पहले काफी सारे सुपरस्टार्स को रिलीज करके चौंका दिया। इसमें मेन रोस्टर के साथ-साथ NXT के कुछ चर्चित नाम भी शामिल थे। Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि उन स्टार्स को निकाला गया है, जो प्रभावित नहीं कर रहे थे या पर्याप्त तरीके से मेहनत नहीं कर रहे थे।
WWE द्वारा रिलीज की गई जिजी डोलिन ने अब इस रिपोर्ट में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे गलत बताते हुए कहा कि वो हर हफ्ते लगभग 3-4 दिन ट्रेनिंग करती थीं। उन्होंने चुप्पी तोड़कर कहा,
"जब भी मैं दोनों में से किसी कंपनी के लिए काम नहीं भी कर रही थीं, तो भी मैं हर हफ्ते 3 से 4 दिन काफी मेहनत करती थीं। मैं सबसे बेस्ट कोच के साथ कार्डियो करती थीं। मैं हर एक दिन वर्कआउट करती थीं। हर वीकेंड पर लाइव इवेंट होते थे। इसी वजह से मैं यह नहीं सुनना चाहती है। मेरा शरीर अलग तरह से चीजें महसूस कर रहा है।"
पिछले महीने पूर्व WWE स्टार जिजी डोलिन ने दो चैंपियनशिप मैच लड़े
जिजी डोलिन का रिलीज फैंस को हैरान कर गया, क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले दो चैंपियनशिप मुकाबले लड़े थे। उन्होंने 22 अप्रैल 2025 को NXT के एपिसोड में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया था। उन्होंने टैटम पैक्सली के साथ टीम बनाकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का सामना किया था। भले ही उन्हें हार मिली लेकिन मुकाबले में उनका प्रदर्शन एकदम तगड़ा रहा था।
डोलिन और पैक्सली ने TNA Rebellion 2025 इवेंट में नॉकआउट्स वर्ल्ड टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज किया था। इस मुकाबले में उन्हें हार मिली थी। जिजी को लगातार बड़े मौके मिल रहे थे। इसी वजह से उनका रिलीज होना गलत फैसला माना जा रहा है। डोलिन, टैटम पैक्सली और शॉट्ज़ी साथ काम करती थीं। डोलिन और शॉट्ज़ी का सफर WWE से खत्म हो गया है। इसी वजह से देखना होगा कि पैक्सली अब किस तरह से अपने करियर को आगे बढ़ाती हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्हें अब खुद के लिए एक नई शुरुआत करनी होगी।