Goldberg Announced Retirement Match: गोल्डबर्ग (Goldberg) ने Bad Blood 2024 के जरिए WWE में लंबे समय बाद वापसी की थी। इसके बाद से ही उनके WWE में रिटायरमेंट मैच होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने खुद अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए बड़ा खुलासा किया है। बता दें, गोल्डबर्ग की Bad Blood में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) के साथ बहस देखने को मिली थी। रिंग जनरल ने इस इवेंट में दिग्गज की बेइज्जती की थी। इसके बाद गोल्डबर्ग, इम्पीरियम लीडर से फाइट करना चाहते थे लेकिन ऑफिशियल्स ने दोनों को एक-दूसरे के करीब भी आने नहीं दिया।
इस दौरान पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने गुंथर को अपना अगला शिकार भी बताया था। गोल्डबर्ग हाल ही में SEC NetWork पर नज़र आए। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वो साल 2025 में WWE में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं। दिग्गज ने यह भी खुलासा किया कि फिलहाल उनके आखिरी मैच के लिए दिन और समय तय नहीं हो पाया है। गोल्डबर्ग के इस ऐलान के वक्त स्क्रीन पर उनके Bad Blood में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ कंफ्रंटेशन को दिखाया गया।
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने रिंग जनरल को अपना अगला विक्टिम बताते हुए उनके खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए। बता दें, गोल्डबर्ग की साल 2016 में WWE में वापसी देखने को मिली थी। इसके बाद उन्होंने Survivor Series 2016 में केवल 86 सेकेंड में ब्रॉक लैसनर को हराया था। अब यह देखना रोचक होगा कि दिग्गज अपने रिटायरमेंट मैच को जीत पाते हैं या नहीं।
WWE में गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट मैच के लिए गुंथर के अलावा ब्रॉन ब्रेकर भी सही प्रतिद्वंदी रहेंगे
गुंथर WWE में गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट मैच के लिए परफेक्ट प्रतिद्वंदी रहेंगे। हालांकि, कईयों का मानना है कि दिग्गज को अपना आखिरी मैच ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ लड़ना चाहिए। बता दें, ब्रॉन के करियर की शुरूआत करने के बाद से ही उनकी गोल्डबर्ग से तुलना की जाती रही है। यही कारण है कि वो भी दिग्गज के लिए सही प्रतिद्वंदी रहेंगे। गुंथर मेन रोस्टर में खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में स्थापित कर चुके हैं। हालांकि, ब्रेकर फिलहाल आईसी चैंपियन के रूप में मिड कार्ड डिवीजन का हिस्सा हैं। अगर ब्रॉन ब्रेकर को गुंथर को रिटायर करने का मौका मिलता है तो इससे उन्हें जबरदस्त फायदा हो सकता है।