WCW और WWE लैजेंड गोल्डबर्ग 2018 हॉल ऑफ फेम (HOF) सेरेमनी को हैडलाइन करेंगे। अभी तक WWE ने घोषणा नहीं की है कि कौन गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम में शामिल करेगा। लेकिन अफवाहें की मानें तो गोल्डबर्ग के पुराने दुश्मन पॉल हेमन उनके HOF में शामिल कर सकते हैं। WWE जल्द ही इस बारे में आधिकारिक एलान कर सकती है। Wrestling Observer Newsletter ने सबसे पहले बताया था कि पॉल हेमन ही वो शख्स हैं, जो गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे। WWE अगर ये फैसला करती है, तो काफी अच्छा रहेगा क्योंकि रियल लाइफ में गोल्डबर्ग और पॉल हेमन काफी अच्छे दोस्त हैं। यहां तक कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर की दोस्ती भी काफी गहरी है। लैसनर की पहली UFC फाइट में उन्हें सपोर्ट करने के लिए गोल्डबर्ग पहुंचे हुए थे। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने साल 2016 में WWE में कई सालों बाद वापसी की थी। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ 2016 में लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में गोल्डबर्ग ने सारी दुनिया को चौंकाते हुए 1 मिनट और 26 सेकेंड के भीतर ही लैसनर को हरा दिया था। उसके बाद दोनों की दुश्मनी का अंत रैसलमेनिया 33 में हुआ। फास्टलेन पीपीवी में गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे और रैसलमेनिया 33 में लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच टाइटल मैच हुआ था। लैसनर ने इस मैच को जीता और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। गोल्डबर्ग ने मेनिया के बाद हुई रॉ में कहा था कि वो फिलहाल के लिए WWE छोड़कर जा रहे हैं। उसके बाद से गोल्डबर्ग WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं। इसे भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का WrestleMania में अबतक का सफर WWE ने इस हफ्ते ही हॉल ऑफ फेम सेरेमनी को लेकर एक बड़ा एलान किया था। दरअसल द डडली बॉयज़ को ऐस और क्रिश्चियन हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे। बस्टेड ओपन रेडियो के दौरान ऐज ने इस बात का एलान किया था। रैसलमेनिया से पहले हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।