रैसलमेनिया 34 8 अप्रैल( भारत में 9 अप्रैल) को लाइव आएगा। साल के सबसे बड़े इवेंट में मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच से सबको काफी उम्मीदे हैं और WWE ने भी इसे शानदार तरीके से अबतक बुक किया है। ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और अगर वोे इतने बड़े स्टेज पर अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं, तो उनके फैंस को इस बात को जानने की भी उत्सुकता होती कि आखिर उनके पसंदीदा स्टार का इस इवेंट में किस तरह का प्रदर्शन है। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने अबतक रैसलमेनिया में 7 बार हिस्सा लिया है, जिसमें से उन्हें 4 में जीत, तो 3 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि एक रिकॉर्ड जो उनके पक्ष में जाता है कि पिछले दो सालों से उन्हें लगातार जीत मिली है और उन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। इसके अलावा अंडरटेकर की रैसलमेनिया की 21 सालों की स्ट्रीक को भी लैसनर ने ही चार साल पहले मेनिया 30 में तोड़ा था। इसे भी पढ़ें: WWE ने जाने-अनजाने में WrestleMania में होने वाले चैंपियनशिप मैचों के नतीजे उजागर किए आइए नजर डालते हैं लैसनर के रैसलमेनिया में अबतक के सफर पर: 1- रैसलमेनिया 19 : कर्ट एंगल को हराकर ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन बने। (जीत) 2- रैसलमेनिया 20: इंटरप्रमोशनल सिंगल्स मैच में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को हराया था। (इस मैच के बाद लैसनर और गोल्डबर्ग ने WWE को छोड़ दिया था) (हार) 3- रैसलमेनिया 29: नो होल्डस बैरेड मैच में ट्रिपल एच ने ब्रॉक लैसनर को स्टील स्टेप्स पर पेडिग्री देकर इस मैच को अपने नाम किया था। (हार) 4- रैसलमेनिया 30: अंडरटेकर को हराकर ब्रॉक लैसनर ने डैडमैन की 21 साल की स्ट्रीक को तोड़ा था। (जीत) 5- रैसलमेनिया 31: सैथ रॉलिंस ने मनी इन द ब्रीफकेस को कैशइन करते हुए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को हराकर चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। (हार) 6- रैसलमेनिया 32: ब्रॉक लैसनर ने पूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज को हराया था। (जीत) 7- रैसलमेनिया 33: गोल्डबर्ग को हराकर ब्रॉक लैसनर पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। (जीत)