WWE ने जाने-अनजाने में WrestleMania में होने वाले चैंपियनशिप मैचों के नतीजे उजागर किए

रैसलमेनिया 34 में अब लगभग दो हफ्तों का समय बाकी है। WWE ने इस बड़े पीपीवी के लिए कई शानदार मैचों को पहले ही बुक कर दिया है। ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे, एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने किसी पार्टनर के साथ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार को चैलेंज करेंगे, तो एलेक्सा ब्लिस भी विमेंस चैंपियनशिप को नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। हालांकि रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर मई में यूके का टूर करने वाले हैं, जहां दोनों रोस्टर्स लाइव इवेंट में हिस्से लेंगे। WWE ने इस इवेंट के लिए मैचकार्ड का एलान किया है। WWE ने जिस मैचकार्ड का एलान किया है, उसके जरिए जाने-अनजाने में कहीं न कहीं रैसलमेनिया में होने वाले ज्यादातर चैंपियनशिप मैचों के नतीजों को भी उजागर कर दिया है। आपको बता दें कि रैसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार को चैलेंज करने वाले हैं, लेकिन अगर इस इवेंट के कार्ड को देखा जाए, तो स्ट्रोमैन का सिंगल्स मैच इलायस के साथ बुक किया हुआ है और द बार का मैच रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टाइटस वर्ल़्डवाइड के खिलाफ होगा। इसका मतलब रैसलमेनिया में वो चैंपियनशिप नहीं जीतने वाले? इसके अलावा यह भी हो सकता है कि वो रैसलमेनिया में टैग टीम चैंपियन बन जाएं, लेकिन उसके बाद रॉ में द बार अपना रीमैच क्लोज के जरिए एक बार फिर चैंपियनशिप को हासिल कर लें। इसे भी पढ़ें: WrestleMania 35 में हो सकता है रोंडा राउजी और असुका का मैच इसके अलावा रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स अपनी पूर्व दोस्त एलेक्सा ब्लिस को चैलेंज करने वाली हैं, लेकिन यूके टूर के लिए उनके मैच को असुका के खिलाफ बुक किया गया है। यानि इसको सच मानें तो एलेक्सा ब्लिस ही चैंपियनशिप को रिटेन करने वाली हैं। रिजल्ट सिर्फ रॉ रोस्टर के मैचों को उजागर नहीं किया गया, बल्कि स्मैकडाउन रोस्टर के यूएस चैंपियनशिप के मैच के परिणाम को भी लगभग लीक कर दिया गया। यूके टूर को देखते हुए यूएस चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और बॉबी रूड का मैच होगा, जिसका मतलब रैसलमेनिया में मौजूदा चैंपियन रैंडी ऑर्टन की हार होने वाली है। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि रैसलमेनिया में भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियनन अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियन बनेंगे। रैसलमेनिया 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को लाइव आएगा और तब इन सभी मैचों के परिणामों का खुलासा हो ही जाएगा। इसके अलावा फैंस को बता दें कि लाइव इवेंट में होने वाले मैचों को अंतिम समय तक बदला जा सकता है।