WWE Elimination Chamber 2022 में गोल्डबर्ग (Goldberg) का मुकाबला रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। WWE रिंग में पहली बार इन दोनों दिग्गजों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। गोल्डबर्ग ने इस मैच के बाद रिटायरमेंट लेने के संकेत दे दिए। गोल्डबर्ग के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ये उनका आखिरी मैच होगा। अब वो दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे या नहीं किसी को नहीं पता।
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दिए बड़े संकेत
55 साल की उम्र में भी गोल्डबर्ग रिंग में जबरदस्त काम कर रहे हैं। WWE द्वारा बड़े इवेंट्स में उनका अच्छा प्रयोग किया जाता हैं। इंस्टाग्राम पर WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने कहा कि ये उनका सऊदी अरब का अंतिम ट्रिप होगा। उन्होंने “bittersweet” शब्द का प्रयोग किया। वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि रोमन रेंस के खिलाफ ये उनका अंतिम मैच हो सकता है।
WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मैच तय किया गया था लेकिन वो नहीं हो पाया। कोविड के कारण रोमन रेंस ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। रोमन रेंस की जगह इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को शामिल किया गया था।
गोल्डबर्ग का करियर काफी खास अभी तक रहा। कई बड़े मैच अभी तक उन्होंने लड़े। इस बार रोमन रेंस के साथ उनका बेस्ट मैच होगा। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग ने कहा था कि वो इस बार रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन खत्म कर देंगे। रोमन रेंस ने भी कहा कि वो आसानी से अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे।
इस हफ्ते भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का आमना-सामना होगा। 19 फरवरी को दोनों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार रहा। गोल्डबर्ग इस रन को खत्म कर सकते हैं। शायद WWE इस बार फैंस को बड़ा सरप्राइज देगा। अब देखना होगा कि इस मैच का अंत कैसे होगा। शायद इस मैच में ब्रॉक लैसनर की एंट्री भी हो सकती है।