सुपर शोडाउन इवेंट में गोल्डबर्ग का मुकाबला द फीन्ड के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग ने फीन्ड को चैलेंज किया था और फीन्ड ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया था। 27 फरवरी को इस इवेंट का आयोजन सऊदी अरब में होगा। द फीन्ड ने जब से यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की है तब से वो हारे नहीं हैं। मार्क हेनरी ने अब इस बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा कि सऊदी अरब के बाद भी ये स्ट्रीक द फीन्ड की कायम रहनी चाहिए। यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने के 3 बड़े कारण WWE हॉल ऑफ फेमर ने एक रेडियो को इंटरव्यू देते हुए कहा,"गोल्डबर्ग इस लिस्ट में नहीं है। ये उस तरह का मैच नहीं है जहां लोग गोल्डबर्ग को ढूंढने लगे। और ये बात गोल्डबर्ग भी अच्छे से जानते हैं। हालांकि कई लोग गोल्डबर्ग को इस तरह से काम करते हुए नहीं देखऩा चाहते हैें लेकिन तभी तो गोल्डबर्ग हॉल ऑफ फेमर हैं। ये बात सभी को पता होनी चाहिए।"On #SmackDown on @WWEonFOX last night, @Goldberg had 2 words for @WWEBrayWyatt: "You're next!" 😮@TheMarkHenry tells @RyanMcKinnell why he's excited for this #UniversalTitle match at @WWE #SuperShowDown 💪 pic.twitter.com/xwVKwvE5cV— SiriusXM Busted Open (@BustedOpenRadio) February 8, 2020पहले ये सोचा जा रहा था कि गोल्डबर्ग किसी अन्य सुपरस्टार को चैलेंज करेंगे लेकिन पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में आकर उन्होंने द फीन्ड को चुनौती पेश की। इन दोनों के बीच ये ड्रीम मैच अब जल्द ही होने वाला है। फैंस इस बात से काफी उत्साहित है कि गोल्डबर्ग का सामना द फीन्ड के साथ होगा। पिछले साल गोल्डबर्ग का मुकाबला अंडरटेकर के साथ हुआ था और ये मैच अच्छा नहीं था। फैंस को ये मैच बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इस बार गोल्डबर्ग से फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी। क्योंकि सामने द फीन्ड रहेंगे। फीन्ड को भी इस मैच से काफी मोमेंटम आगे के लिए मिल जाएगा। इसके बाद रेसलमेनिया का आयोजन होने वाला है। उसके लिए अभी तक द फीन्ड के प्रतिद्वंदी का ऐलान नहीं हुआ है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि रोमन रेंस के साथ द फीन्ड का मुकाबला होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं